नई दिल्ली :पिछले सप्ताह 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में आठ का बाजार पूंजीकरण 1,35,794.06 करोड़ रुपये बढ़ा. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में सबसे अधिक बढ़त हुई. पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 995.45 अंक या 1.66 प्रतिशत चढ़ गया. शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और भारती एयरटेल में गिरावट हुई. भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 35,029.1 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,257.19 करोड़ रुपये हो गया.
पढ़ें : भीमा कोरेगांव युद्ध की 205वीं वर्षगांठ: भीमा कोरेगांव में बड़ी संख्या में लोग जुटे
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 31,568.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,23,979.45 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज का मूल्यांकन 24,898.33 करोड़ रुपये बढ़कर 4,39,966.33 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 16,535.08 करोड़ रुपये बढ़कर 9,07,505.41 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.
पढ़ें: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 79,798 करोड़ रुपये बढ़ा
(पीटीआई-भाषा)