नई दिल्ली: सितंबर महीने की शुरुआत भी तमाम बदलावों के साथ होने जा रही है. जिनका सीधा असर आमजन पर पड़ेगा. ये बदलाव रसोईघर से लेकर शेयर बाजार और आपके निवेश को प्रभावित करेगा. वहीं, सैलरी क्लास के लोगों को भी बदलावों का सामना करना पड़ेगा. उनकी इनकम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. आइये जानते हैं आज 1 सितंबर से क्या-क्या बदलाव होंगे.
LPG गैस सिलेंडरों के दामों में बदलाव
पहले बदलाव में LPG गैस सिलेंडरों के दाम शामिल हैं. हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां दामों का निर्धारण करती हैं. ऐसे में एलपीजी गैस के दामों में अंतर देखने को मिलेगा. वहीं, केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के दामों में 200 रुपये की कटौती की है. अब गैस कंपनियों के रुख का इंतजार है, क्योंकि यह बदलाव देश की जनता को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा.
सीएनजी-पीएनजी गैस के दामों में बदलाव
दूसरे बदलाव में CNG-PNG गैस के दाम शामिल हैं. महीने की पहली तारीख को इनके दाम नए तरीके से तय किए जाते हैं. 1 सितंबर 2023 से इनके मूल्यों में अंतर दिखाई देगा. इसका असर भी रसोई से लेकर यात्रा तक पर पड़ेगा.
आईपीओ का नया नियम होगा लागू
तीसरे बदलाव की बात करें तो सेबी के आईपीओ के फैसले से संबंधित है. सेबी ने IPO बंद होने के बाद शेयर मार्केट में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग की समयसीमा को बदला है. जानकारी के मुताबिक सेबी ने समयसीमा को घटाते हुए तीन दिन कर दिया है. पहले ये छह दिन की थी. सेबी ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि 1 सितंबर 2023 या उसके बाद आने वाले सभी आईपीओ के लिए नया नियम लागू होगा. बता दें, सेबी ने 28 जून को एक बैठक में यह फैसला लिया था.
क्रेडिट कार्ड के भी बदलेंगे नियम
चौथे बदलाव में क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम शामिल हैं. 1 सितंबर 2023 से निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के मैग्नम क्रेडिट कार्ड के उपभोक्ताओं के लिए बदलाव होंगे. सितंबर के पहले दिन से ही नए नियम सामने आएंगे. बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ लेनदेन पर स्पेशल छूट का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, 1 सितंबर 2023 से कार्डधारकों को एनुअल फीस भी देनी होगी.