नई दिल्ली:जून का महीना समाप्ति की ओर है. तीन-चार दिन शेष हैं. उसके बाद जुलाई का नया महीना शुरू हो जाएगा, जो अपने साथ काफी बदलाव लेकर आएगा. ये बदलाव दैनिक जीवन के होंगे, जो आमजन पर प्रभाव डालेंगे. बता दें, जुलाई महीने के पहले दिन से ही ये बदलाव कारगर होंगे. जानकारी के मुताबिक रसोई गैस से लेकर सीएनजी, पीएनजी के दामों में बदलाव होंगे. वहीं, इनकम टैक्स फाइल करने की लास्ट डेट भी शामिल है.
एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव
सरकारी कंपनियां महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दामों को संशोधित करती हैं. कंपनियां या तो दाम बढ़ाती हैं या फिर घटाती हैं. जुलाई महीने की पहली तारीख को भी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक अप्रैल और मई के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए थे. वहीं, 14 किग्रा. वाले सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं. इस बार ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घट सकती है.
क्रेडिट कार्ड यूज करने पर लगेगा टीडीएस
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक विदेश में क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने पर टीडीएस वसूलने की तैयारी है. ये टीडीएस 1 जुलाई से वसूला जाएगा. बता दें, 7 लाख से ज्यादा की रकम खर्च करने पर बैंक 20 प्रतिशत तक टीडीएस चार्ज लेंगे. वहीं, सूत्रों से पता चला है कि एजूकेशन और इलाज के लिए यह टीडीएस 5 फीसदी रहेगा.