दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कल से नए साल 2023 की हो रही शुरुआत, लागू होंगे ये नियम - 1 जनवरी 2023 को एलपीजी सिलेंडर के दाम

रविवार से नया साल 2023 शुरू हो रहा है. नए साल की शुरुआत होते ही कई नए नियम भी लागू होंगे. ये बदलाव आमजनमानस पर भी प्रभाव डालेंगे.

Etv Bharat many rules change from 1st january 2023
Etv Bharat नए साल 2023 में लागू होंगे ये नियम

By

Published : Dec 31, 2022, 12:24 PM IST

नई दिल्ली:साल 2022 आज खत्म हो रहा है और कल रविवार से नए साल 2023 की शुरुआत हो जाएगी. नया साल 2023 अपने साथ कई बदलाव भी लेकर आ रहा है. नए साल के पहले दिन से ही आम आदमी के जीवन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. ये बदलाव ऐसे हैं जो सीधे तौर पर वित्तीय सेहत (Financial Health) को प्रभावित करेंगे. आज हम इन्हीं बदलावों के बारे में आपको बता रहे हैं, जिनमें एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Price) से लेकर बैंक लॉकर तक के नियम (Bank Locker Rules) शामिल हैं.

LPG सिलेंडरों के दामों में बदलाव

LPG सिलेंडरों के दामों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के नए दाम तय करती हैं. इसी सिलसिले में नए साल 2023 में गैस सिलेंडर के दामों पर फैसला लिया जा सकता है. बता दें, कुछ समय से कच्चे तेल (Crude Oil) के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल 2023 पर सरकार राहत दे सकती है.

नई गाड़ी खरीदने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी

नई गाड़ी खरीदने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी
नए साल 2023 पर आप नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. दरअसल, नए साल की शुरुआत से ही Maruti Suzuki, MG Motors, Hyundai, Reno से लेकर Audi और Mercedese जैसी कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर रही हैं. टाटा की ओर से अपने कमर्शियल गाड़ियों की कीमत 2 जनवरी 2023 से बढ़ाने का एलान भी कर दिया गया है.

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम बदलेंगे

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम बदलेंगे
प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी (HDFC) भी नए साल 2023 से अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अगर आप इस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पेमेंट पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स (Reward Points) के नियम बदलने जा रहे हैं. आपके लिए अच्छा होगा कि अपने सभी रिवॉर्ड पॉइंट का भुगतान 31 दिसंबर 2022 तक कर लें.

GST Invoicing की सीमा पांच करोड़

GST Invoicing की सीमा पांच करोड़
जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग (GST Invoicing) या इलेक्ट्रॉनिक बिल के नियम 1 जनवरी 2023 से बदलने जा रहे हैं. सरकार ने ई-इन्वॉयसिंग के लिए 20 करोड़ रुपये की सीमा को कम करते हुए पांच करोड़ रुपये कर दिया है. यह नियम 2023 के पहले दिन से लागू होने जा रहा है. इस नियम के लागू होने से अब उन कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक बिल जेनरेट करना जरूरी होगा जिनका बिजनेस सालाना पांच करोड़ से अधिक का है.

बैंकों की मनमानी पर लगेगी लगाम

बैंकों की मनमानी पर लगेगी लगाम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल 2023 पर नए दिशा-निर्देश लागू किए हैं. नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, जनवरी 2023 के पहले दिन से बैंक लॉकर (Bank Locker) के नए नियम लागू होंगे. नए नियमों की बात करें तो ये बैंकों पर लगाम लगाएगा. अगर लॉकर में रखे किसी ग्राहक के सामान को किसी कारणवश कोई नुकसान पहुंचता है, तो बैंक की जिम्मेदारी तय होगी. इसके लिए ग्राहकों को आज 31 दिसंबर तक के लिए एक एग्रीमेंट साइन करना होगा, इसके जरिए ग्राहकों को लॉकर के नियमों में बदलाव के बारे में जानकारी SMS और अन्य माध्यम से दी जाएगी.

IMEI रजिस्ट्रेशन होगा जरूरी

IMEI रजिस्ट्रेशन होगा जरूरी
1 जनवरी 2023 से फोन निर्माता कंपनियों और इसका आयात-निर्यात करने वाली फर्मों के लिए भी नया नियम आएगा. इसके तहत कंपनियों को हर फोन के आईएमईआई (IMEI) नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा. दूरसंचार विभाग ने IMEI से छेड़छाड़ होने के मामलों पर लगाम लगाने के लिए ये तैयारी की है. जो फोन विदेशी यात्रियों के साथ भारत आए हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details