दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आज से हो रहे ये 5 बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे प्रभाव - Car prices will increase

नया महीना अपने साथ कई बदलाव लेकर आता है. यह बदलाव आमजनमानस को प्रभावित करता है. ऐसे ही कुछ बदलाव अप्रैल में भी देखने को मिलेंगे. जानने के लिए पढ़ें यह खबर.

Etv Bharat many rules change from 1st April 2023
Etv Bharat नए महीने अप्रैल से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव

By

Published : Mar 30, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 8:05 AM IST

नई दिल्ली: शनिवार से नए महीने अप्रैल 2023 की शुरुआत हो रही है. नए महीने के शुरू होते ही कुछ नियम भी बदलने जा रहे हैं, जो हमारे जीवन पर प्रभाव डालेंगे. एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष भी शुरू होता है. आइये डालते हैं इन नियमों पर एक नजर.

बदल सकते हैं एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम

बदल गए एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम
हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां LPG सिलेंडरों के दामों में बदलाव करती हैं. पिछले महीने भी गैस के दामों में वृद्धि देखी गई थी. घरेलू गैस के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम 350 रुपये बढ़ाए गए थे. शनिवार को भी गैस के दामों में बदलाव देखने को मिला. गैस कंपनियों ने आज सुबह कमिर्शिय गैस सिलेंडरों के दामों में 92 रुपये तक की कटौती की गई है.

सोने के गहनों की बिक्री के बदलेंगे नियम

सोने के गहनों की बिक्री के बदलेंगे नियम
अप्रैल के पहले दिन से ही सोने के गहनों की बिक्री के नियम बदल जाएंगे. सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि अप्रैल से 4 अंकों के बजाए 6 अंकों वाले हॉलमार्क मान्य होंगे. यह नियम नए गहनों पर प्रभावी होंगे. बता दें, ग्राहक अपने पुराने गहनों को बिना हॉलमार्क के भी बेच सकते हैं.

डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जरुरी

डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जरुरी
1 अप्रैल 2023 से निवेशकों के लिए भी नियम बदलने जा रहे हैं. बता दें, नए महीने से सभी निवेशकों को अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी का नाम दर्ज कराना आवश्यक होगा. अगर नॉमिनी का नाम दर्ज नहीं कराया गया तो डीमैट अकाउंट को सीज कर दिया जाएगा.

इंश्योरेंस की कमाई पर देना होगा टैक्स

5 लाख से ज्यादा के इंश्योरेंस की कमाई पर देना होगा टैक्स
सरकार ने बजट 2023 में एलान किया था कि नए वित्तीय वर्ष से हाई प्रीमियम वाले इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा. बता दें, अगर आपका इंश्योरेंस 5 लाख से ज्यादा का है तो उससे हाने वाली इनकम पर टैक्स लगेगा. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि इंश्योरेंस की कमाई पर टैक्स चुकाना होगा.

कार के दामों में होगी वृद्धि

कार के दामों में होगी वृद्धि
सभी कार निर्माता कंपनियों ने पहले ही घोषणा की थी कि अप्रैल से कारों के दामों में बढ़ोत्तरी की जाएगी. बता दें, सभी लग्जरी गाड़ियों के दामों में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिलेगी.

Last Updated : Apr 1, 2023, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details