दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इस कंपनी को मिले ₹380 करोड़ के नए ऑर्डर, शेयर खरीदने को टूटे निवेशक, 9 फीसदी चढ़ गया भाव - मैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड

मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को काफी तेजी देखने को मिली है. कंपनी को आज 380 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर बुक को अगले छह महीनों के भीतर पूरा करना है. पढ़ें पूरी खबर...(MAN Industries, Chairman R C Mansukhani, MAN Industries, BSE, NSE, Share Market, Share Bazar)

MAN Industries
मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड

By PTI

Published : Nov 6, 2023, 4:17 PM IST

नई दिल्ली:मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसे 380 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. MAN इंडस्ट्रीज (इंडिया) ने एक बयान में कहा कि कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 1,400 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इसमें कहा गया है कि मौजूदा ऑर्डर बुक को अगले छह महीनों के भीतर निष्पादित किया जाना है. घोषणा के बाद बीएसई पर कंपनी के शेयर 9 फीसदी से अधिक बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 256.80 रुपये पर पहुंच गए.

शेयरों में आई तेजी
एक्सचेंज पर करीब 1.24 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. एनएसई पर, स्टॉक 9.51 फीसदी बढ़कर एक साल के उच्चतम स्तर 257.30 रुपये पर पहुंच गया, क्योंकि एक्सचेंज पर 14 लाख से अधिक शेयरों का आदान-प्रदान हुआ. क्लोजिंग सत्र में कंपनी के शेयर बीएसई पर 6.98 फीसदी बढ़कर 250.75 रुपये पर और एनएसई पर 6.38 फीसदी बढ़कर 249.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) के चेयरमैन आर सी मनसुखानी ने कहा कि ये नए ऑर्डर मिलने से देश की वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता के रूप में कंपनी की भूमिका और मजबूत होगी. MAN इंडस्ट्रीज (भारत) LSAW (अनुदैर्ध्य जलमग्न आर्क वेल्डेड) पाइप, सर्पिल वेल्डेड पाइप और कोटिंग सिस्टम में सबसे बड़े कंपनियों में से एक है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details