दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मामाअर्थ की लिस्टिंग ने किया निवेशकों को निराश, महज 1.85 फीसदी की दर्ज हुई बढ़ोत्तरी

मामाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर के स्टॉक ने केवल 1.85 फीसदी प्रीमियम के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर धीमी शुरुआत की. (mamaearth, mamaearth ipo listing, Honasa Consumer Stock, Mamaearth's listing disappointed investors)

mamaearth-ipo-listing
मामाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 12:54 PM IST

मुंबई: न्यू एज मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर की मंगलवार को शेयर बाजार में काफी सुस्त शुरुआत हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 324 रुपये पर मामूली 2 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ. एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 1.85 फीसदी की बढ़त के साथ 330 रुपये पर कारोबार शुरू किया. बाद में यह 337.60 रुपये के उच्चस्तर तक गया और 323 रुपये के निचले स्तर पर भी आया. बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 324 रुपये पर ही लिस्टिंग हुआ. सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन (market valuation) 10,718.99 करोड़ रुपये रहा. मामाअर्थ के IPO का इश्यू प्राइस भी 324 रुपये ही था, मतलब इस लिस्टिंग से निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिल पाया.

होनासा कंज्यूमर के इनिशियल सार्वजनिक निर्गम मतलब IPO को 7.61 गुना सब्स्क्रिप्शन मिला था. कंपनी के 1,701.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 308-324 रुपये प्रति शेयर था. बता दें, लिस्टिंग से एक दिन पहले, मामाअर्थ के शेयर ग्रे मार्केट में 26 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर चल रहे थे, जो 8फीसदी की लिस्टिंग पॉप के साथ शेयर मार्केट पर एक अच्छी लैंडिंग का संकेत दे रहा था. बता दें, ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां आईपीओ में आवंटन से पहले और लिस्टिंग के दिन तक शेयरों का कारोबार होता है.

मामाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर

एफएमसीजी ब्रांड मामाअर्थ और द डर्मा की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का आईपीओ 31 अक्टूबर से खुल गया था. निवेशकों के पास 2 नवंबर तक का समय आईपीओ में आवेदन करने के लिए था. लेकिन आईपीओ खुलने के दूसरे दिन कंपनी का आईपीओ केवल 0.30 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था. जिसके बाद इसके सब्सक्रिप्शन को लेकर सोशल मीडिया पर खुब चर्चा की जा रही थी. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि इतने महंगे आईपीओ प्राइसिंग के बावजूद कंपनी के शेयर को सब्सक्राइब नहीं किया जा रहा है.

मामाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर

पढ़ें:सप्ताह के दूसरे दिन बाजार खुलते ही हुआ धड़ाम, निफ्टी में भी गिरावट

दरअसल, आईपीओ के हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन 10,000 करोड़ रुपये आंका गया था. इसपर लगातार सवाल उठ रहे थे. सोशल मीडिया पर आईपीओ प्राइसिंग को लेकर आलोचना की जा रही थी. जिसके बाद आईपीओ प्राइसिंग पर लगातार हो रहे कमेंट पर शार्क टैंक के सीजन वन में जज रह चुकी गजल अलघ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आलोचना करने वालों को खुब खरी खोटी सुनाई थी.

गुरुग्राम की सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल कंपनी की स्थापना 2016 में पति-पत्नी जोड़ी वरुण और गजल अलघ ने की थी. इसकी शुरुआत मामाअर्थ के साथ हुई और पिछले कुछ साल में इसने अपने पोर्टफोलियो में पांच और ब्रांड जोड़े.

Last Updated : Nov 7, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details