दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Gufi Paintal Net Worth: एक एपिसोड का इतना चार्ज करते थे महाभारत के 'शकुनि मामा', जानें उनकी नेटवर्थ - Gufi Paintal

Gufi Paintal passed away: टीवी के पॉपुलर सीरियल महाभारत में फेमस शकुनि मामा का किरदार अभिनय की दुनिया में छाए एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है. वह अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Gufi Paintal Net Worth
शकुनि मामा

By

Published : Jun 5, 2023, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: महाभारत सीरियल में 'शकुनि मामा' के किरदार से फेमस हुए गूफी पेंटल का 5 मई को निधन हो गया. 78 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. हाल ही में मुबंई के अंधेरी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने एक्टिंग के करियर में उन्होंने करोड़ों की संपत्ति बनाई है. आइए जानते हैं 'शकुनि मामा' अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.

गूफी पेंटल इतनी संपत्ति छोड़ गए
गूफी पेंटल ने 1975 में फिल्म रफू चक्कर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और 80 के दशक में कई टीवी शोज और फिल्मों में अपने अभियन की छाप छोड़ी थी. लेकिन 1988 में बीआर चोपड़ा की महाभारत सीरियल से उन्हें घर- घर में पहचान मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाभारत के 'शकुनि मामा' उर्फ गूफी पेंटल की नेट वर्थ लगभग 33 करोड़ रुपये हैं.

एक एपिसोड के लिए लेते थे इतनी फीस
गूफी पेंटल ने 4 मिलियन डॉलर की संपत्ति सिर्फ एक्टिंग के जरिए इक्टठा की है. उनके कमाई का कोई और सोर्स नहीं था. फिल्मों और टीवी सीरियल्स के अलावा विज्ञापन से भी उनकी कमाई हो जाती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Gufi Paintal सीरियल में एक एपिसोड के लिए 40,000 रुपये लेते थे. इस तरह उनकी मंथली इनकम लगभग 8 लाख रुपये और सालाना कमाई 96 लाख रुपये होती थी. मुबंई के अंधेरी में उनका अपना घर भी है.

महाभारत के 'शकुनि मामा' अब नहीं रहे.

गूफी पेंटल के बारे में
बता दें कि गूफी पेंटल का जन्म 4 अक्टूबर 1944 को पंजाब के तारन में हुआ था. गूफी पेंटल नाम पड़ने से पहले उनका नाम सरबजीत पेंटल था. एक्टिंग के करियर में आने से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग में पढ़ाई की थी. 1975 में वह एक्टिंग की दुनिया में आए और यहीं के हो कर रह गए. बता दें कि दिवंगत एक्टर गूफी पेंटल की पत्नी रेखा पेंटल का निधन साल 1993 में हार्ट अटैक की वजह से हो गया था. वहीं, उनके बेटे हैरी पेंटल भी एक्टिंग की दुनिया से ही ताल्लुक रखते हैं.

गूफी पेंटल ने इन फिल्मों में किया था काम
गूफी पेंटल भले ही महाभारत सीरियल से घर- घर फेमस हुए लेकिन इससे पहले भी वह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ गए थे. जिनमें 'सत्ते पे सत्ता', 'हीर रांझा', 'निकाह', 'देश- परदेस', 'सुहाग', 'द बर्निंग ट्रेन', 'दिल्लगी', 'घुटन', 'क्रांति' और 'प्रेम रोग' जैसी हिट फिल्में हैं. आखिरी बार एक्टर को स्टार भारत पर प्रसारित हुए टीवी शो 'जय कन्हैया' में देखा गया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details