नई दिल्ली: महाभारत सीरियल में 'शकुनि मामा' के किरदार से फेमस हुए गूफी पेंटल का 5 मई को निधन हो गया. 78 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. हाल ही में मुबंई के अंधेरी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने एक्टिंग के करियर में उन्होंने करोड़ों की संपत्ति बनाई है. आइए जानते हैं 'शकुनि मामा' अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.
गूफी पेंटल इतनी संपत्ति छोड़ गए
गूफी पेंटल ने 1975 में फिल्म रफू चक्कर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और 80 के दशक में कई टीवी शोज और फिल्मों में अपने अभियन की छाप छोड़ी थी. लेकिन 1988 में बीआर चोपड़ा की महाभारत सीरियल से उन्हें घर- घर में पहचान मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाभारत के 'शकुनि मामा' उर्फ गूफी पेंटल की नेट वर्थ लगभग 33 करोड़ रुपये हैं.
एक एपिसोड के लिए लेते थे इतनी फीस
गूफी पेंटल ने 4 मिलियन डॉलर की संपत्ति सिर्फ एक्टिंग के जरिए इक्टठा की है. उनके कमाई का कोई और सोर्स नहीं था. फिल्मों और टीवी सीरियल्स के अलावा विज्ञापन से भी उनकी कमाई हो जाती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Gufi Paintal सीरियल में एक एपिसोड के लिए 40,000 रुपये लेते थे. इस तरह उनकी मंथली इनकम लगभग 8 लाख रुपये और सालाना कमाई 96 लाख रुपये होती थी. मुबंई के अंधेरी में उनका अपना घर भी है.