दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Larsen & Toubro को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का मिला ठेका - पश्चिम एशिया में एलएंडटी

भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह कंपनी Larsen & Toubro (L&T) को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की एक बड़ी परियोजना का ठेका मिला है. पढ़ें पूरी खबर... (Indian multinational group company, Larsen and Toubro, Henning Holk-Larsen and Soren Christian Toubro)

Larsen & Toubro
लार्सन एंड टुब्रो

By PTI

Published : Oct 31, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 1:38 PM IST

नई दिल्ली :Larsen & Toubro (L&T) को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की एक बड़ी परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को बड़ी (अल्ट्रा मेगा) श्रेणी में वर्गीकृत करती है.

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) Larsen & Toubro (L&T) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन व्यवसाय (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन और एलटीईएच) को पश्चिम एशिया में प्रतिष्ठित ग्राहक से एक और अल्ट्रा-मेगा परियोजना के लिए आशय पत्र मिला है.

लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, Larsen & Toubro (L&T) जिसे आमतौर पर एल एंड टी के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह कंपनी है, जिसकी इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं में व्यावसायिक रुचि है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है और तकनीकी सेवाओं का मुख्यालय चेन्नई में है.

बता दें, लार्सन एंड टुब्रो Larsen & Toubro (L&T) 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है. यह दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में सक्रिय है. कंपनी की गिनती दुनिया की टॉप पांच निर्माण कंपनियों में की जाती है. इसकी स्थापना हेनिंग होल्क-लार्सन और सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो ने की थी, जो भारत में शरण लेने वाले दो डेनिश इंजीनियर थे.

ये भी पढ़ें-

L&T signs pact with IIT Indore : एलएंडटी ने आईआईटी इंदौर के साथ MoU किया, छात्रों को मिलेंगे बेहतरीन मौके

Last Updated : Oct 31, 2023, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details