दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

LPG Cylinder New Price: जून के पहले दिन मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नए रेट - कमर्शियल LPG गैस के दाम घटे

बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए राहत भरी खबर आई है. 1 जून को भारत में पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में 83.50 रुपये की कटौती की है.

Etv Bharat lpg cylindernew price in June 2023
Etv Bharat जून 2023 में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत

By

Published : Jun 1, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Jun 1, 2023, 7:17 AM IST

नई दिल्ली : एक जून 2023 को आम जनता की जेब के लिए राहत भरी खबर आई है. गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83.50 रुपये की कटौती की है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है. आपको बता दें कि गैस कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम तय करती है. इससे पहले 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की कटौती की गई थी.

जानें अपने शहर का LPG Price
भारत में पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा Commercial LPG Price कम करने से दिल्ली, मुबंई कोलकाता और चेन्नई समेत देश के कई हिस्सों में सिलेंडर सस्ता मिलेगा. दिल्ली में अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1773 रुपए का मिलेगा. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपए हैं. कोलकाता में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1875.50 रुपए में, मुबंई में ये सिलेंडर 1725 रुपए और चेन्नई में इसकी कीमत अब 1973 रुपए होगी.

यूपी और बिहार में घरेलू गैस की कीमत

वहीं, पटना में घरेलू गैस की कीमत 1201 रुपए, कन्याकुमारी में 1187 रुपए, अंडमान 1179 रुपए, रांची 1160.50 रुपए, देहरादून में 1122 रुपए, चेन्नई 1118.50 रुपए, आगरा 1115.50 रुपए, चंडीगढ़ में 1112.50 रुपए, अहमदाबाद 1110 रुपए, शिमला में 1147.50 रुपए और लखनऊ में 1140.50 रुपए प्रति सिलेंडर बिक रहा है.

इन जगहों पर घरेलू LPG के दाम

स्थान के नाम LPG की कीमत(रुपये में)
दिल्ली 1773 रुपए
कोलकाता 1875.50 रुपए
मुंबई 1725 रुपए
चेन्नई 1973 रुपए

अप्रैल में भी कम हुए थे रेट
मई माह से पहले अप्रैल महीने में भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी हुई थी. 1 अप्रैल को इसके दाम में 92 रुपये की कटौती हुई थी. विदित हो कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बदलते रहते हैं. वहीं, अप्रैल माह से पहले मार्च महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये बढ़ा दिए गए थे. वहीं एक साल पहले 1 मई 2022 को एलपीजी कॉमर्शियल यूज सिलेंडर के दाम दिल्ली में 2355.50 रुपये पहुंच गया था.

Last Updated : Jun 1, 2023, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details