नई दिल्ली :इंफोर्मेशन टेकनोलॉजी कंपनी इंफोसिस के शेयर में आज यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई. कंपनी के शेयर 15 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लग गया. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप यानी बाजार मूल्यांकन 73,060.65 करोड़ रुपये घट गया.
कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नीचले स्तर पर : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 12.21 फीसदी की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,219 रुपये पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 14.67 फीसदी की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,185.30 रुपये पर रहा. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 73,060.65 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,08,219.35 करोड़ रुपये पर आ गया.
मुनाफा अनुमान से रहा कम : इससे पहले, बेंगलुरु की इस आईटी कंपनी के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम अनुमान से नीचे रहे थे. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग 8 फीसदी से बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा. वहीं दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,586 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह मार्च तिमाही में दिसबंर तिमाही की तुलना में मुनाफा कम रहा. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भी राजस्व में 4-7 फीसदी की कमजोर वृद्धि का अनुमान जताया है.