नई दिल्ली : इंडेक्स स्कीम हाई रिटर्न देने का वादा नहीं करती लेकिन इसमें जोखिम भी कम है. जिसके चलते आप इसमें लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. UTI म्यूचुअल फंड ने ऐसी दो नई स्कीम- UTI Nifty 50 Equal Weight Index Fund' और 'UTI S&P BSE Housing Index Fund लॉन्च की है. ये दोनों इंडेक्स स्कीम है. NFO में कम से कम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं.
इस योजना के प्रदर्शन के माप के रूप में निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स फंड TRI Index को लिया जाता है. इस स्कीम के तहत जुटाए गए फंड को उन कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाता है जो निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स का हिस्सा हैं. इस लिस्ट में बैंकों, आईटी और पेट्रोलियम उत्पाद से संबंधित कंपनियों का हिस्सा फुल मार्केट का लगभग 50 फीसदी होता है.
UTI S&P BSE Housing Index Fund एक पूरी तरह से नई योजना है. इससे पहले किसी म्यूचुअल फंड कंपनी ने ऐसी स्कीम पेश नहीं की है. इसे पहली बार लाने का श्रेय यूटीआई म्यूचुअल फंड को जाता है. एस एंड पी बीएसई हाउसिंग टीआरआई इंडेक्स को इस योजना के प्रदर्शन के माप के रूप में लिया जाता है. यानी इस इंडेक्स में कंपनियों के शेयरों से इस स्कीम का पोर्टफोलियो बनाया जाएगा. पिछले एक साल में इंडेक्स ने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले तीन साल के आकड़ों को देखें, तो और भी बहुत कुछ आना बाकी है. इस इंडेक्स में मुख्य रूप से कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं.