दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 12:11 PM IST

ETV Bharat / business

JSW Infrastructure IPO Listing: जेएसडब्ल्यू इंफ्रा शेयरों की लिस्टिंग 20 फीसदी प्रीमियम के साथ, जानें प्राइस बैंड

JSW Infrastructure के शेयर आज IPO लिस्टिंग के लिए खुल गए है. खुलते ही निवेशकों को हर शेयर पर 24 रुपये का फायदा हो रहा है. इसके शेयरों के दाम 138 से 145 रुपये प्रति शेयर के बीच लिस्ट होगा. पढ़ें पूरी खबर...

JSW Infrastructure IPO Listing
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड IPO लिस्टिंग

मुंबई: JSW Infrastructure के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर 20.17 फीसदी के लिस्टिंग गेन के साथ एंट्री कर चुका है. निवेशकों हर शेयर पर 24 रुपये का फायदा हो रहा है. JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO लिस्टिंग आज यानी मंगलवार को होना तय हुई है. बीएसई के मुताबिक JSW इंफ्रास्ट्रक्चर के इक्विटी शेयर लिमिटेड को सेक्युरिटिज के बी ग्रुप के लिस्ट में एक्सचेंज पर लिस्टिंग और लेनदेन के लिए अपनाया जाएगा. जो आज के बाजार में प्रभावी होगी. JSW इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मार्केट्स में कारोबार करने के लिए उपलब्ध है. बता दें कि इसके ज्यादातर कारोबार सहयोगी कंपनियों से आता है, जो कंपनी के लिए बुनियादी चुनौती है. इसके शेयरों की कीमत 138 से 145 रुपये प्रति शेयर के बीच लिस्ट होगा.

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 25 के प्रीमियम पर मौजूद है. इसका मतलब है कि JSW इंफ्रास्ट्रक्चर का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 25 रुपये है. जिससे ये संकेत मिल रहे है कि JSW Infrastructure IPO Listing मूल्य लगभग 144 रुपये होगा. वहीं, इसका प्राइस बैंड 113 से 119 रुपये प्रति शेयर से लगभग 21 फीसदी अधिक है. वहीं, शेयर की बात करे तो 9 अंकों से गिरकर 769 पर कपंनी कारोबार कर रही है.

बता दें कि IPO की प्रक्रिया उसे कहते है जब कोई प्राइवेट कंपनी खुद को पब्लिक करती है ताकि वे निवेशकों से इक्विटी पूंजी जुटा सके, इसके बदले कंपनी अपने शेयर को पब्लिक को बेचती है. जब भी कोई कंपनी IPO लेकर आती है तो वह खुद की प्रोसेस प्राइवेट ओनरशिप से पब्लिक में बदल जाती है. इस से पहले 25 से 27 सितंबर को कंपनी के शेयर सब्सक्रिप्सन के लिए खुले थे.

ये भी पढ़ें-Kontor Space Limited IPO : आज से खुला कोंटोर स्पेस लिमिटेड का आईपीओ, 3 अक्टूबर होगा क्लोज

Last Updated : Oct 3, 2023, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details