दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Twitter New CEO : लिंडा याकारिनो बनीं ट्विटर की नई सीईओ, जानें क्या होगी चुनौतियां

लिंडा याकारिनो ट्विटर की नई सीईओ बन गई हैं. इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी. ट्विटर का नया सीईओ बनने पर Linda Yaccarino के सामने क्या चुनौतियां होंगी और सैलरी कितनी होगी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Twitter New CEO Linda Yaccarino
लिंडा याकारिनो

By

Published : May 13, 2023, 7:23 AM IST

Updated : May 13, 2023, 7:46 AM IST

नई दिल्ली :ट्विटर की नई सीईओ के रुप में लिंडा याकारिनो के नाम पर आधिकारिक मुहर लग गई है. एलन मस्क ने शुक्रवार 12 मई को ट्वीट किया, 'मैं ट्वीटर की नई सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं. लिंडा का मैन फोकस व्यवसाय संचालन करने पर रहेगा, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करुंगा. प्लेटफॉर्म को सभी चीजों वाले ऐप 'एक्स' में बदलने के लिए Linda Yaccarino के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.'

लिंडा के सामने चुनौतियां
लिंडा याकारिनो ट्विटर की सातवीं सीईओ बन रही हैं. वह ऐसे समय में ट्विटर सीईओ का पदाभार संभाल रही हैं, जब ट्वीटर में उथल-पुथल चल रही है. ऐसे में लिंडा के सामने ट्विटर को लेकर कई सारी चुनौतियां होंगी. लिंडा ट्विटर में बिजनेस ऑपरेट करेंगी, जबकि एलन मस्क खुद पोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी से संबंधित काम देखेंगे. इसका यह मतलब निकाला जा रहा है कि लिंडा भले ही ट्विटर की बॉस बनाई जा रही हैं, लेकिन उनके ऊपर Elon Musk हमेशा बॉस बन कर रहेंगे. दूसरे शब्दों में कहे तो लिंडा को शायद पहले के सीईओ जितनी आजादी न मिले. दूसरी चुनौती लिंडा के सामने पुराने विज्ञापनदाताओं को वापस लाने, नए विज्ञापनदाता को जोड़ने और लागत को कम रखते हुए कंपनी को मुनाफे में लाने की चुनौती भी होगी.

लिंडा की सैलरी
लिंडा याकारिनो वर्तमान में एनबीसी यूनिवर्सल में काम कर रही हैं. वह वहां कंपनी की अध्यक्ष और ग्लोबल एड पार्टनर और टॉप एडवरटाइजिंग सेल एग्जीक्यूटिव के रुप में काम करती हैं. एनसीआरटी कि रिपोर्ट के अनुसार लिंडा की सैलरी सालाना 4 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपये अनुसार 32.90 करोड़ रुपये हुए. वहीं, एलन मस्क से पहले ट्विटर के समय में पराग अग्रवाल को सालाना 30 मिलियन डॉलर की सैलरी दी जाती थी. इस तरह ट्विटर का सीईओ बनने पर लिंडा की सैलरी कई गुना बढ़ जाएगी. हालांकि Linda Yaccarino की सैलरी पराग अग्रवाल से कम रहने के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन सैलरी के बारे में मस्क की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.

पढ़ें :Twitter New CEO : जानिए कौन हैं लिंडा याकारिनो, संभालेंगी ट्विटर की कमान!

Last Updated : May 13, 2023, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details