नई दिल्ली :ट्विटर की नई सीईओ के रुप में लिंडा याकारिनो के नाम पर आधिकारिक मुहर लग गई है. एलन मस्क ने शुक्रवार 12 मई को ट्वीट किया, 'मैं ट्वीटर की नई सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं. लिंडा का मैन फोकस व्यवसाय संचालन करने पर रहेगा, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करुंगा. प्लेटफॉर्म को सभी चीजों वाले ऐप 'एक्स' में बदलने के लिए Linda Yaccarino के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.'
लिंडा के सामने चुनौतियां
लिंडा याकारिनो ट्विटर की सातवीं सीईओ बन रही हैं. वह ऐसे समय में ट्विटर सीईओ का पदाभार संभाल रही हैं, जब ट्वीटर में उथल-पुथल चल रही है. ऐसे में लिंडा के सामने ट्विटर को लेकर कई सारी चुनौतियां होंगी. लिंडा ट्विटर में बिजनेस ऑपरेट करेंगी, जबकि एलन मस्क खुद पोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी से संबंधित काम देखेंगे. इसका यह मतलब निकाला जा रहा है कि लिंडा भले ही ट्विटर की बॉस बनाई जा रही हैं, लेकिन उनके ऊपर Elon Musk हमेशा बॉस बन कर रहेंगे. दूसरे शब्दों में कहे तो लिंडा को शायद पहले के सीईओ जितनी आजादी न मिले. दूसरी चुनौती लिंडा के सामने पुराने विज्ञापनदाताओं को वापस लाने, नए विज्ञापनदाता को जोड़ने और लागत को कम रखते हुए कंपनी को मुनाफे में लाने की चुनौती भी होगी.