दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Twitter New CEO: एलन मस्क आज छोड़ेंगे ट्विटर सीईओ की कुर्सी, लिंडा याकरिनो संभालेंगी जिम्मेदारी - एलन मस्क

लिंडा याकारिनो आज यानी सोमवार से ट्विटर की नई सीईओ का पद संभालेंगी. एलन मस्क ने इसी साल मई महीने में नई सीईओ का नाम अनाउंस किया था और कहा था कि वह जल्द ही अपना पदभार संभालेंगी. Linda Yacarino ने ट्विटर की नई सीईओ बनने पर क्या प्रतिक्रया दी है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

Twitter New CEO
ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो

By

Published : Jun 5, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 4:10 PM IST

सैन फ्रांसिस्को :एलन मस्क आज 5 मई को अपनेट्विटर सीईओ की कुर्सी छोड़ देंगे, वहीं उनकी जगह लिंडा याकारिनो नई जिम्मेदारियां संभालेंगी. Elon Musk ने मई महीने में ही ट्विटर की नई सीईओ के रुप में Linda Yacarino का नाम अनाउंस किया था. आज वो दिन भी आ गया जब वह कार्यभार संभालेंगी. एलन मस्क ट्विटर से अपना ध्यान हटाकर टेस्ला और स्पेसएक्स पर केंद्रित करना चाहते हैं.

लिंडा ने बेनारोच को रखा अपनी मदद के लिए
एनबीसी यूनिवर्सल में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप के पूर्व अध्यक्ष याकारिनो ने ट्विटर पर उनके साथ काम करने के लिए एनबीसी यूनिवर्सल के कार्यकारी उपाध्यक्ष जो बेनारोच को भी काम पर रखा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) में रविवार देर रात छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेनारोच याकारिनो के भरोसेमंद सलाहकार रहे हैं. WSJ के मेमो में बेनारोच ने लिखा, कल, मैं ट्विटर पर एक अलग प्रोफेशन में काम शुरू कर रहा हूं, जो बिजनेस ऑपरेशन्स पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुभव को ट्विटर को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करूंगा. साथ ही ट्विटर 2.0 को एक मजबूत प्लेटफॉर्म बनाने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.

लिंडा याकारिनो ने दी ये प्रतिक्रया
ट्विटर के नई सीईओ याकारिनो ने भी इस पर टिप्पणी की, मैं इस प्लेटफॉर्म के फ्यूचर के लिए उतनी ही प्रतिबद्ध हूं. आपकी प्रतिक्रिया भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. आइए बातचीत जारी रखें और ट्विटर 2.0 का निर्माण करें. याकारिनो ने पिछले महीने कहा था कि वह ट्विटर 2.0 बनाने, मस्क और लाखों प्लेटफॉर्म यूजर्स के साथ मिलकर बिजनेस को बदलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, मैं लंबे समय से ब्राइट फ्यूचर के विजन से प्रेरित हूं. मैं इस विजन को ट्विटर पर लाने और इस बिजनेस को बदलने में मदद करने के लिए उत्साहित हूं.

मस्क चीन के वीचैट की तरह प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने और सब कुछ ऐप में बदलने के लिए याकारिनो के साथ काम करेंगे. याकारिनो ने एनबीसी यूनिवर्सल में लगभग 2,000 कर्मचारियों का निरीक्षण किया. उनकी टीम ने विज्ञापन बिक्री में 100 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की और ऐप्पल, स्नैपचैट, बजफिड, ट्विटर और यूट्यूब सहित कंपनियों के साथ साझेदारी की.

ये भी पढ़ें-

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 5, 2023, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details