दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

LIC On Adani Group: एलआईसी के चेयरमैन का बड़ा बयान, अडाणी में निवेश की कोई तत्काल योजना नहीं - एलआईसी अडाणी विवाद एलआईसी के चेयरमैन

एलआईसी अभी अडानी समूह की कंपनियों में और निवेश करने के बारे में नहीं सोच रही है. एलआईसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्टॉक की कीमत बहुत कम समय में हिट हुई है.

LIC On Investment In Adani Group
एलआई के चेयरमैन बड़ा बयान, 'एलआईसी में निवेश की तत्काल कोई योजना नहीं

By

Published : Feb 11, 2023, 8:28 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय जीवन बीमा निगम अभी अडाणी समूह की कंपनियों में और अधिक निवेश करने की योजना नहीं बना रहा है. जबकि स्टॉक अब पहले की अपेक्षा सस्ती कीमतों पर उपलब्ध हैं. वर्तमान में स्टॉक करीब 40 फीसदी सस्ते रेट में मिल रहे हैं. भारत में सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक ने कीमत के ऊपरी बैंड पर अडाणी एंटरप्राइजेज फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर की सदस्यता ली थी. बता दें कि अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से एलआईसी सवालों के घेरे में है.

एक निजी चैनल से बात करते हुए एलआईसी के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा, 'हम कुछ भी करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. 'बीमा दिग्गज ने यह भी स्पष्ट किया कि स्टॉक की कीमत बहुत कम समय में हिट हुई है, और अगर अडाणी के शेयरों को बेचने या अडाणी समूह में अपनी होल्डिंग के संबंध में किसी अन्य कार्रवाई की आवश्यकता है तो यह कॉल करने के लिए उपयुक्त नहीं था. चेयरमैन ने कहा, 'मुझे फैसला करना है या नहीं, इस बारे में फैसला करने के लिए यह बहुत कम समय है. '

बता दें अडाणी और एलआईसी को लेकर संसद में भी काफी बवाल हो रहा है. विपक्ष सड़क पर प्रदर्शन कर चुकी है. संसद में सरकार के एक बयान के मुताबिक, एलआईसी ने पिछले कई सालों में अडाणी समूह की कंपनियों में कुल 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

ये भी पढ़ें-LIC On Adani Group : एलआईसी के चेयरमैन ने कहा, जल्द अडाणी समूह के शीर्ष प्रबंधन से मिलेंगे

Last Updated : Feb 11, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details