दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आईडीबीआई बैंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बचाए रखना चाहती है LIC

एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि सरकार के साथ-साथ जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भी आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी, लेकिन पूरी तरह से बाहर नहीं निकलेगी. पढ़ें पूरी खबर...(LIC, Life Insurance Corporation, IDBI Bank, LIC Chairman Siddharth Mohanty)

Life Insurance Corporation
आईडीबीआई बैंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बचाए रखना चाहती है LIC

By PTI

Published : Nov 27, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 7:49 PM IST

नई दिल्ली: आईडीबीआई बैंक के ओरिजनेटर Life Insurance Corporation (LIC) ने कहा है कि वह बैंक-बीमा कारोबार का अधिकतम फायदा उठाने के लिए इस बैंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है. सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा कंपनी (एलआईसी) के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि आईडीबीआई बैंक से पूरी तरह बाहर होने का इरादा नहीं है. हमने यह साफ कर दिया है कि आईडीबीआई बैंक बैंक-बीमा में हमारा अग्रणी साझेदार है. हम आईडीबीआई बैंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बनाए रखेंगे ताकि बैंक-बीमा भागीदारी बनी रहे.

बैंक-बीमा व्यवस्था क्या है?
बता दें, बैंक-बीमा व्यवस्था किसी बैंक और बीमा कंपनी के बीच का वह प्रावधान है जिसमें बीमा उत्पादों को बैंक शाखाओं के जरिये बेचा जाता है. सरकार एलआईसी के साथ मिलकर आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी का रणनीतिक विनिवेश करने की तैयारी में है. इस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 45 प्रतिशत है जबकि एलआईसी के पास 49.24 प्रतिशत हिस्सा है. ये दोनों मिलकर 60.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाले हैं.

आईडीबीआई बैंक की शुरुआत
IDBI Bank जनवरी, 2019 में एलआईसी की अनुषंगी बनी थी. हालांकि बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी घटाकर 49.24 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद इसे 19 दिसंबर, 2020 को जीवन बीमा कंपनी की सहायक कंपनी बना दिया गया था. निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने पिछले दिनों कहा था कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री को मार्च, 2024 तक पूरा हो पाने की संभावना कम है.

मार्जिन पैदा करने की दिशा में
एलआईसी चेयरमैन ने पिछले साल एलआईसी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद से इसके शेयरों की कीमत में आई गिरावट पर कहा कि हम अपने शेयरधारकों के हितों को लेकर फिक्रमंद हैं और कई कदम उठाकर मार्जिन पैदा करने की दिशा में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 27, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details