नई दिल्ली:भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 52 हफ्ते के उच्चतम पर पहुंच गए है. एलआईसी के शेयरों में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बीमा कंपनी को 25 फीसदी की न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल करने के लिए आर्थिक मामलों के विभाग से एकमुश्त छूट मिलने के बाद शेयरों में उछाल देखने को मिला है.
एलआईसी अब मई 2032 तक 25 फीसदी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल कर सकती है, जो स्टॉक सूचीबद्ध होने के एक दशक बाद होगा. सरकार ने एलआईसी आईपीओ में 3.5 फीसदी इक्विटी बेची थी और बचे 96.5 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रखी है. एलआईसी ने मई 2022 में शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी. यह प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) अभी भी 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के आकार के साथ देश का सबसे बड़ा प्रस्ताव है.