दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

LIC ने लॉन्च किया नया जीवन उत्सव प्लान, बीमा धारकों को मिलेगा जबरदस्त आय लाभ - Non Participating Money Back Product

जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नए नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग मनी-बैक जीवन बीमा प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. जो बीमा राशि का 10 प्रतिशत आय लाभ प्रदान करता है. पढ़ें पूरी खबर...(lic new product launch, Non Participating Money Back Life Insurance Product, lic new products, Non Linked Money Back Life Insurance Product)

LIC Jeevan Utsa plan
नई पॉलिसी जीवन उत्सव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 3:09 PM IST

नई दिल्ली: इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने बुधवार 29 नवंबर को अपनी एक नई पॉलिसी जीवन उत्सव को लॉन्च किया है. LIC की तरफ से इस नई पॉलिसी में सुनिश्चित रिटर्न देने का भी वादा किया गया है. एलआईसी ने शेयर बाजार को इस बात की जानकारी दी है. जानकारी में बताया है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक नए नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग मनी-बैक जीवन बीमा प्रोडक्ट का अनावरण किया है जो बीमा राशि का 10 प्रतिशत आय लाभ प्रदान करता है.

यह पॉलिसी ग्राहकों को सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करेगी
एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इस नई पॉलिसी के जरिए ग्राहकों को काफी सुविधाएं दी जाएगी. इस पॉलिसी की कुछ विशेषताएं शेयर करते हुए कहा एलआईसी के चेयरमैन ने कहा कि यह पॉलिसी ग्राहकों को सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करेगी और इसके पूर्ण होने के बाद पॉलिसी होल्डर को जीवन भर बीमा राशि का 10 फीसदी मिलेगा. पॉलिसी के तहत न्यूनतम बीमा राशि 5 लाख रुपये है. प्रीमियम भुगतान की शर्तें पांच से 16 वर्ष तक होती हैं. प्रवेश के समय न्यूनतम आयु आठ वर्ष है, जबकि अधिकतम सीमा 65 वर्ष है. आय लाभ, यानी उत्तरजीविता लाभ, पॉलिसी में निर्दिष्ट अवधि के बाद मिलना शुरू हो जाएगा, जो बदले में प्रीमियम भुगतान अवधि से जुड़ा हुआ है.

परिपक्वता लाभ का भुगतान नहीं किया जाएगा
इसमें, आप दो भुगतान विकल्पों के बीच चयन कर सकते हैं - नियमित आय और फ्लेक्सी आय लाभ. पूर्व के मामले में, पॉलिसीधारक द्वारा चुनी गई मूल बीमा राशि का 10 प्रतिशत चयनित प्रीमियम भुगतान अवधि के आधार पर, 11वें पॉलिसी वर्ष से शुरू किया जाएगा. उदाहरण के लिए, यदि आपने पांच से आठ वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान करना चुना है, तो भुगतान 11वें वर्ष से शुरू होगा, लेकिन यदि आपने लंबी अवधि के लिए मान लीजिए 10 वर्ष चुना है, तो आय लाभ 13वें पॉलिसी वर्ष से शुरू होंगे. चूंकि इस मनी-बैक योजना के तहत भुगतान समय-समय पर किया जाता है, इसलिए पॉलिसी के तहत कोई एकमुश्त, परिपक्वता लाभ का भुगतान नहीं किया जाएगा.

नई पॉलिसी जीवन उत्सव

नई पॉलिसी उत्पाद बाजार में हलचल मचाने को तैयार
मोहंती ने आगे कहा कि यह नई पॉलिसी उत्पाद बाजार में हलचल मचाने के लिए तैयार है. हर कोई जानना चाहता है कि LIC का यह नया प्रोडक्ट अपने ग्राहकों को कितना भुगतान कर रहा है और 20-25 सालों के बाद उसे कितना प्रतिफल मिलेगा. मोहंती ने कहा कि इसके अलावा ऋण सुविधा और समय से पहले निकासी भी इस नई सेवा की विशेषताओं में शामिल है.बता दें, भारतीय जीवन बीमा निगम एक भारतीय मल्टीनेशनल पब्लिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है. यह भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी होने के साथ-साथ सबसे बड़ा संस्थागत निवेशक भी है, जिसकी मार्च 2023 तक प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति 45.7 ट्रिलियन रुपये है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details