नई दिल्ली : एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़कर 1,324 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि एलआईसी की सहायक आवास वित्त कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 925 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. LIC Housing Finance ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की कुल आय पहली तिमाही में बढ़कर 6,747 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,291 करोड़ रुपये थी.
संपत्ति गुणवत्ता के मामले में कंपनी की सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) लास्ट तिमाही में कुल कर्ज का 4.98 प्रतिशत रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.96 प्रतिशत थी. नेट NPA मामूली घटकर 2.99 प्रतिशत हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.01 प्रतिशत था.
ब्लू स्टार लिमिटेड के मुनाफा में बढ़ोत्तरी
एसी, कूलर बनाने वाली ब्लू स्टार लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12.13 प्रतिशत बढ़कर 83.37 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 74.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 12.6 प्रतिशत बढ़कर 2,226 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,977.03 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में ब्लू स्टार का कुल खर्च 12.47 प्रतिशत बढ़कर 2,121.79 करोड़ रुपये हो गया. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,235.40 करोड़ रुपये रही.