मुंबई :भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर की कीमत में बुधवार को सुबह के कारोबार में 2 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़त की वजह से इसका बाजार पूंजीकरण (Mcap) 5.8 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. इसके साथ ही LIC के शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 919.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. जो 52-सप्ताह के निचले स्तर 530.20 से 73.41 प्रतिशत बढ़ गया है. पिछले एक महीने में एलआईसी के शेयरों में 12.85 फीसदी और पिछले एक साल में 28.17 फीसदी की तेजी आई है.
वहीं, एलआईसी का मार्केट कैप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मार्केट कैप से ज्यादा हो गया है. बता दें, बीएसई पर एसबीआई के शेयर की कीमत 1 फीसदी नीचे रही, जबकि इसका मार्केट कैप लगभग 5.62 लाख करोड़ रुपये रहा है. नवंबर की शुरुआत से एलआईसी शेयर की कीमत में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. बता दें, एलआईसी के इश्यू के लिए प्राइस रेंज 902 और 949 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित की गई थी. एलआईसी ने कर्मचारियों और खुदरा निवेशकों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट की पेशकश की, जबकि पॉलिसीधारकों को प्रति शेयर 60 रुपये की छूट दी गई थी.