मुंबई : जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) में 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में 6.660 प्रतिशत शेयरधारिता हासिल कर ली है.’
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) का शेयर सोमवार को बाजारों में सूचीबद्ध किया गया था. बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इसके शेयर की कीमत 265 रुपये निर्धारित की गई तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 262 रुपये पर सेट हुआ था. हालांकि कुछ ही देर बाद शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट पर कारोबार करने लगे थे. बात करें जियो फिन के आज के कारोबारी दिन की तो आज भी इसमें 5 फीसदी से फिसलन देखी गई. BSE पर इसके शेयरों में 12.55 रुपये की गिरावट हुई और 239.20 रुपये प्रति शेयर पर व्यापार बंद हुआ. वित्तीय सेवा कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.60 लाख करोड़ रुपये के करीब रहा.