दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Expensive Wedding : दूल्हे को गिफ्ट में मिला 33 करोड़ का चॉपर, शादी में शामिल हुए 3000 मेहमान

लोग अक्सर शादियों में दिल खोल कर पैसा खर्च करते हैं. ऐसी ही कुछ शादियां खर्च के मामले में रिकार्ड बना लेती है. इन्हीं में से एक है दिल्ली में हुई एक शादी. जिसमें बारातियों को चांदी के सिक्के और गिफ्ट के तौर पर 40,000 रुपये दिए गए. पढ़ें पूरी खबर...

lalit tanwar yogita jaunapuria Wedding
भारत की महंगी शादियों में एक

By

Published : Jun 29, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: भारत में शादियों को बहुत महत्व दिया जाता है. हर धर्म में शादी, विवाह, निकाह या मैरिज मुनष्य के लाइफ का एक अहम पड़ाव माना जाता है. लोग शादियों में अपने सामर्थ्य के हिसाब से दिल खोल कर खर्च करते हैं. शादी की भव्यता व्यक्ति के स्टेट्स पर निर्भर करती है. व्यक्ति जितना अमीर होगा, उसकी शादी उतनी ही शानदार तरीके से होगी. ऐसी ही एक शानदार शादी साल 2011 में दिल्ली में हुई थी.

हालांकि इस शादी में कुल कितना खर्च हुआ, इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट 200 करोड़ रुपये का खर्च बताते हैं तो वहीं, कुछ 500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाते हैं. लेकिन अक्सर ये देखा जाता है कि बिजनेसमैन या राजनेता अपने बच्चों की शादी में दिल खोल कर पैसे खर्च करते हैं. इस शादी में भी ऐसा ही हुआ.

कॉन्सेप्ट इमेज

ये शादी उपहारों और सुविधाओं से भरी थी जो एक औसत व्यक्ति की कल्पना से परे थी. कथित तौर पर, दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को बेल 429 हेलीकॉप्टर गिफ्ट किया था. 2011 में इस पांच सीटों वाले हेलिकॉप्टर की कीमत लगभग 33 करोड़ रुपये थी. खबर की पुष्टि करते हुए, तंवर ने मीडिया को बताया, "सच है, एक बेल 429 हेलिकॉप्टर दिया गया था लेकिन यह एक साधारण शादी थी."

कॉन्सेप्ट इमेज

ललित तंवर और योगिता जौनापुरिया की शादी शहर के पास एक पारिवारिक फार्महाउस में हुई थी. जिसमें 1,000 श्रमिकों सहित 30,000 से अधिक मेहमान शामिल हुए और शादी की शोभा बढ़ाई. इस जोड़े ने दिल्ली के 5 स्टार होटलों में से एक में रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की. जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य बड़े राजनेता और यहां तक कि बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुईं.

कॉन्सेप्ट इमेज

इस शादी में मेहमानों को 100 से अधिक व्यंजन परोसे गए थे. शादी के कार्यक्रम को दिखाने के लिए हॉल 12 बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए थे. इसके साथ ही विवाह स्थल तक जाने वाली तीन किलोमीटर की सड़क को फूलों और रोशनी से सजाया गया था. इतना ही नहीं, इस शादी में एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कथित तौर पर परफॉर्म भी किया था.

कॉन्सेप्ट इमेज

शादी में 3000 मेहमानों को तो बुलाया ही गया था, लेकिन एक सप्ताह पहले हुई प्रीवेडिंग में भी 2000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. इस शादी में शामिल हुए प्रत्येक मेहमान को एक चांदी का बिस्किट, सफारी सूट और 40,000 रुपये कैश दिए गए थे.

कॉन्सेप्ट इमेज

ललित तंवर बीजेपी नेता कंवर सिंह तंवर के बेटे हैं. उनकी पत्नी योगिता जौनापुरिया सोहना के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह जौनापुरिया की बेटी हैं. ललित तंवर वर्तमान में एक सक्रिय राजनेता हैं और उन्हें अमरोहा में जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 29, 2023, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details