दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Ananya Birla : अनन्या बिड़ला ने फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की ये कंपनी खरीदी, ₹1479 करोड़ में हुई डील - Flipkart co founder Sachin Bansal

अनन्या बिड़ला की कंपनी है स्वतंत्र माइक्रोफिन (Svatantra Microfin). जिसने फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी Chaitanya India Fin Credit को 1479 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. Ananya Birla बिजनेस टाइकून कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Ananya Birla
अनन्या बिड़ला

By

Published : Aug 10, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 5:43 PM IST

नई दिल्ली : सचिन बंसल फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक के रूप में लोगों के बीच मशहूर हैं. लेकिन कई लोग नहीं जानते कि वह वित्तीय सेवा कंपनी नवी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी 1 अरब डॉलर में वॉलमार्ट को बेचने के बाद, उद्यमी ने अब अरबपति उद्यमी और कलाकार अनन्या बिड़ला के साथ एक और बड़ी डील पक्की की है.

अनन्या बिड़ला के नेतृत्व वाली स्वतंत्र माइक्रोफिन (Svatantra Microfin) ने 1,479 करोड़ रुपये ($179.6 मिलियन) के बड़े सौदे में नवी समूह की सहायक कंपनी चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट (Chaitanya India Fin Credit) का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की है. इस सौदे से बिड़ला की कंपनी को 12,409 करोड़ रुपये की संयुक्त संपत्ति और 3.6 मिलियन से अधिक सक्रिय ग्राहकों के साथ भारत में दूसरी सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस इकाई बनने में मदद मिलेगी.

अनन्या बिड़ला ने कहा-
'चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट के अधिग्रहण से हमारी पहुंच बड़ी बढ़ेगी. जो भौगोलिक रूप से विविध पोर्टफोलियो में हमारे ग्राहकों को विविध प्रकार की वित्तीय सेवाओं की डिलीवरी को सक्षम करेगी. यह लेनदेन हमारे डिजिटल-फर्स्ट व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित करने की हमारी रणनीतिक योजना के अनुरूप है, क्योंकि हम नवी ग्रुप के माध्यम से अपनी डिजिटल-फर्स्ट वित्तीय सेवाओं को जारी रखते हैं.'

अनन्या बिड़ला भारतीय बिजनेस टाइकून कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) की बेटी हैं. वह एक कॉलेज ड्रॉपआउट हैं, जिन्होंने 17 साल की उम्र में स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी. माइक्रो हाउसिंग फाइनेंस को 300 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद सचिन बंसल के साथ 1,479 करोड़ रुपये का सौदा अनन्या बिड़ला के नेतृत्व वाली कंपनी का दूसरा और सबसे बड़ा अधिग्रहण है. स्वतंत्र माइक्रोफिन ग्रामीण भारत में महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस प्रदान करता है और इसके कारण युवा बिड़ला को कई पुरस्कार भी मिले हैं.

ये भी पढे़ं-

Last Updated : Aug 10, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details