दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Manish Chopra Resign: जानें कौन हैं मनीष चोपड़ा, जिन्होंने मेटा इंडिया से दिया इस्तीफा - मेटा में चौथा बड़ा इस्तीफा

मनीष चोपड़ा के इस्तीफे के साथ ही मेटा इंडिया में यह चौथा बड़ा रिजाइन है. इससे पहले मेटा इंडिया के हेड अजीत मोहन (Meta India head Ajit Mohan) पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल और WhatsApp India के हेड अभिजीत बोस भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इस रिपोर्ट में जानें कि मनीष चोपड़ा कौन हैं...

Manish Chopra Resign
जानें कौन हैं मनीष चोपड़ा

By

Published : May 17, 2023, 1:19 PM IST

नई दिल्ली : फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में इस्तीफा का सिलसिला जारी है. पिछले एक साल से भी कम समय में चार प्रमुख लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. हालिया मामला मेटा इंडिया के पार्टनरशिप हेड मनीष चोपड़ा का है, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने लिंक्डिइन पोस्ट से दी है. आइए जानते हैं कि मेटा इंडिया के पार्टनरशिप हेड और निदेशक का पद छोड़ने वाले मनीष चोपड़ा कौन हैं...

कौन हैं मनीष चोपड़ा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा और उसकी भारतीय ब्रांच Meta India है. मनीष चोपड़ा साल 2019 से मेटा इंडिया से जुड़े थे. वह पिछले 4.5 सालों से कंपनी के पार्टनरशिप और निदेशक के पद पर बने रहें. उन्हें मेटा के सभी प्लेटफॉर्म जैसे FaceBook, WhatsApp और Instagram पर लोगों की रिच बढ़ाने और इंगेजमेंट बढ़ाने का लक्ष्य मिला था. Meta India ज्वाइंन करने से पहले Manish Chopra पेटीएम में काम कर चुके हैं. वह ऑनलाइन फैशन ब्रांड Zovi के को-फाउंडर रह चुके हैं. वह माइक्रोसॉफ्ट में 9 साल तक और Oracle जैसी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं.

लिंक्डइन पर कही ये बात
मनीष चोपड़ा ने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की बात बताई. उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा कि मैं इस बदलाव के दौर में मेटा इंडिया की पूरी मदद करूंगा. उन्होंने अपने टीम का धन्यवाद किया. कहा कि जिसने हमारे बिजनेस को पूरे देश में फैलाने में मदद की उनका धन्यवाद. चोपड़ा ने आगे लिखा मैं अपने जीवन के नए चरण में प्रवेश करने जा रहा हूं और आगे का प्लान जल्द शेयर करूंगा.

मेटा में चौथा बड़ा इस्तीफा
मेटा में एक साल से भी कम समय में चार प्रमुख लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. पिछले साल नवंबर 2022 में मेटा के पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल ने इस्तीफा दिया था. इसके अलावा मेटा इंडिया के हेड अजीत मोहन और WhatsApp के हेड अभिजीत बोस ने भी पिछले साल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मनीष चोपड़ा के इस्तीफा देने के साथ ही यह कंपनी की चौथी बड़ी रिजाइन है.

मेटा के यूजर्स की संख्या
फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp तीनों की पैरेंट कंपनी Meta है. भारत में इन तीनों सोशल मीडिया के यूजर्स की संख्या काफी अच्छी खासी है. 314.6 मिलियन लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं, व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 487.5 मिलियन है. इंस्टाग्राम पर 32.4 करोड़ लोगों के अकाउंट्स हैं. गौरतलब है कि मेटा को इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए करोड़ों का यूजर बैस मिलता है.

पढ़ें :Facebook News : ऑटोमेटिक फ्रेंड रिक्वेस्ट जाने पर मेटा ने मांगी माफी, इस वजह से हुई थी दिक्कत

ABOUT THE AUTHOR

...view details