नई दिल्ली : आज से 2000 रुपये के नोट बैंकों में बदलने शुरू हो गए हैं, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा. लेकिन 2016 की नोटबंदी की तरह इस बार बैंकों के सामने लोगों की लंबी- लंबी कतारे नहीं दिख रही हैं. लोग बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने के बजाय इसका कहीं और इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं लोग 2000 रुपये के नोट कहां खर्च कर रहे हैं.
पेट्रोल पंप में 2000 रुपये के नोटों की खपत
जब से 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा हुई है तब से ही लोग 2000 के नोट को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचकर सौ पचास का तेल डलवा कर बाकी पैसे वापस ले रहे हैं. इसकी वजह से पेट्रोल पंप के पास भी चेंज की दिक्कत आने लगी है. इस समस्या से बचने के लिए पेट्रोल पंप ने अपने यहां नोटिस लगाकर लोगों से यह निवेदन किया है कि 50 और 100 का तेल डलवाने के लिए 2000 का नोट ना लेकर आएं. करेंसी बैंक में बदली जाएगी.
ज्वेलरी खरीदने में गुलाबी नोट का इस्तेमाल
2000 रुपये के सर्कुलेशन बंदी की खबर सुनते हैं लोग इन नोटों को यहां- वहां खपा रहे हैं. इसी क्रम में गुलाबी नोट की सबसे ज्यादा खपत सर्राफा बाजारों में देखी जा रही है. ग्राहक सोने के गहनों के बदलों 2000 रुपये के नोट से भुगतान कर रहे हैं. जिनके पास 2000 रुपये के नोट ज्यादा है, उन लोगों का कहना है कि बैंकों की लाइन में लगने से अच्छा है कि सोने के गहने खरीद लें. इन गहनों को बाद में जब महंगा होगा तो इसे बेच देंगे. वहीं, कुछ ज्वेलरी दुकान वाले भी इन गुलाबी नोट को सहर्ष ले रहे हैं.