हैदराबाद :त्योहारी सीजन में लोग जी भर के पैसा खर्च करते हैं. इसकी कई वजहें हैं. लोगों का कहना है कि कमाना जितना कठिन होता है खर्च करना उतना ही आसान. पैसे की जरूरत हर किसी को रहती है. अगर आप बिना प्लानिंग किए पैसे खर्च करते हैं, तो आपको फ्यूचर में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. खासकर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लोग ज्यादातर बचत और इन्वेस्टमेंट पर ध्यान देते हैं. जब भी हम अपने पर्सनल फाइनेंस की बात करते हैं, उसमें सेविंग्स अहम होती है. मतलब बिना सेविंग्स किए़ आगे की प्लानिंग करना मुश्किल हो सकता है.
भविष्य में ज्यादा पैसा जमा करने के लिए लोग सरकारी योजनाओं से लेकर इक्विटी में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग करते हैं. लेकिन इन्वेस्टमेंट से पहले लोगों को बचत पर ध्यान देना चाहिए. हालांकि, बचत के महत्व को जानते हुए भी ज्यादातर लोग पैसे नहीं बचा पाते हैं. ज्यादातर लोगों का पैसा त्योहारी सीजन में खर्च हो जाता है, तरह-तरह के लुभावने ऑफर लोगों को फिजूल खर्च करवा देते है. ऐसे में अगर आपने खर्च को मैनेज कर लिया तो ज्यादा निवेश करके फ्यूचर के लिए अधिक पैसा बना सकते हैं.
बता दें, त्योहारी सीजन 2023 के वक्त खरीदारी करना बहुत आसान हो सकता है. ई-रिटेलरों द्वारा बड़ी बिक्री की पेशकश और दुकानों द्वारा छूट की पेशकश के साथ, ग्राहकों के लिए खरीदारी की होड़ से बचना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बिना सोचे समझे खर्च करना सही नहीं है. अपना सारा कैश खर्च करना, अपनी सेविंग का उपयोग करना, या अपने क्रेडिट कार्ड का ज्यादा उपयोग करना आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है. त्योहारों के मौसम में ज्यादा पैसा खर्च करना बहुत आम बात है, लेकिन भविष्य में पैसों की कठिनाइयों से बचने के लिए अपने वित्त की योजना बनाना और उस पर नजर रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में आपको इस अवधि के दौरान कुछ फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए. यहां कुछ तरीके बताए गए हैं जिसे आप करके इस त्योहारी सीजन में अपने पैसे फिजूल खर्च होने से बचा सकते है.