नई दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने ग्राहकों की कई सारी जरुरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग स्कीम लाता रहता है. इसी क्रम में एलआईसी महिलाओं के लिए लेकर आया है एक खास स्कीम, जिसका नाम है एलआईसी आधारशिला पॉलिसी. इस स्कीम में रोजाना मात्र 87 रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी के समय मोटी रकम पा सकते हैं. इस तरह से ये पॉलिसी कम आय वाले परिवारों के लिए निवेश का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. तो आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से.....
एलआईसी आधारशिला पॉलिसी के बारे में
एलआईसी आधारशिला पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है. जो खासतौर पर महिलाओं के लिए लाई गई है. इसमें कम से कम 10 साल या 20 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. मैच्योरिटी तक इसमें जमा करने पर निवेशक लाखों रुपये का फंड जुटा सकता है. वहीं, अगर पॉलिसी पूरी होने से पहले पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है.
ऐसे बना सकते हैं 11रुपये का लाख का फंड
महिलाओं के लिए लाई गई एलआईसी की इस विशेष पॉलिसी में 8-55 साल की महिला निवेश कर सकती है. वहीं, पॉलिसी के मैच्योरिटी के समय महिला की अधिकतम उम्र 70 साल हो सकती है. इस स्कीम को 10 से 20 साल के लिए खरीदा जा सकता है. वहीं, अगर आप 11 लाख रुपये तक का फंड इक्ट्ठा करना चाहते हैं तो हर दिन मात्र 87 रुपये जमा करना होगा. ऐसे में सालाना 31,755 रुपये का प्रीमियम बनेगा. 10 साल की अवधि में कुल जमा राशि 3,17,550 रुपये होंगे. वहीं अगर आप 70 साल की उम्र में पैसे विड्रॉल करते हैं तो आपको 11 लाख रुपये का फंड प्राप्त हो सकता है.