दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

PM Vishwakarma Yojana: ₹3 लाख का लोन, 'पीएम विश्वकर्मा योजना' लॉन्च, जानें कैसे करें अप्लाई - पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाला लाभ

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर देशवासियों को रिटर्न गिफ्ट दिया है. अपने 73वें जन्मदिन के अवसर पर मोदी ने 'पीएम विश्वकर्मा योजना' लॉन्च किया है. जानें इस योजना की खासियत और कैसे करें अप्लाई, पढ़ें पूरी खबर...

PM Vishwakarma Scheme
पीएम विश्वकर्मा योजना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर 'पीएम विश्वकर्मा योजना' लॉन्च कर दी है. जो देश के कारीगरों और शिल्पकारों को समर्पित है. इस योजना के तहत सरकार कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा पारंपरिक कौशल के अभ्यास को बढ़ावा देना और मजबूत करने के लिए 13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस योजना का मकसद कारीगरों के पारंपरिक कौशल को प्रशिक्षण के माध्यम से और बेहतर करना है. इस योजना का जिक्र इस बार के बजट में था और पीएम मोदी ने भी 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से भी इसकी घोषणा की थी.

3 लाख तक का मिलेगा लोन
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 30 लाख से अधिक पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सीधा लाभ मिलेगा. स्कीम के तहत सुनार, लोहार, नाई, कुम्हार और मूर्तिकार जैसे कारीगरों को कुल मिलाकर 3 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. पहले चरण में रकम 1 लाख रुपये होगी. वहीं, दूसरे चरण में और 2 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. वो भी महज 5 फीसदी के इंटरेस्ट रेट पर. इसके अलावा कारीगरों को डिजिटल ट्रांजेक्शन और बाजार प्रोत्साहन में भी मदद किया जाएगा.

ट्रेनिंग के दौरान मिलेगा 500 स्टाइपेंड
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों के कौशल को निखारने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग सेशन में 18 ट्रेड (लोहार, सोनार, ताला बनाने वाले, कुम्हार, मूर्तिकार, नाव बनाने वाले, राज मिस्त्री और अन्य) से जुड़े लोगों को शामिल किया जाएगा. साथ ही उन्हें ट्रेनिंग के एवज में उन्हें प्रतिदिन 500 रुपये का मेहनताना भी दिया जाएगा.

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मिलेगा ये डाक्यूमेंट
विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाली ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद कारीगरों और शिल्पकारों को 'पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड, बेसिंग और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल अपग्रेडेशन, डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव और 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन दिया जाएगा. ताकि स्वरोजगार के क्षेत्र में उन्नति को बढ़ावा मिल सके.

योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए कारीगरों को इसके बायोमेट्रिक आधारित 'पीएम विश्वकर्मा पोर्टल' का इस्तेमाल करके कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए फ्री में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसके लिए उन्हें आधार कार्ड, आईडी प्रूफ, निवास पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी.

ये भी पढे़ं-

ABOUT THE AUTHOR

...view details