नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी बिजनेस के टायकून तो हैं ही लेकिन उनके बेटे भी इस विरासत को बनाए रखने की राह पर है. आकाश अंबानी जो Mukesh Ambani के बड़े बेटे हैं, भारतीय कॉर्पोरेट जगत में अपनी पहचान बना रहे हैं. आकाश एक डायनेमिक बिजनेस लीडर हैं, जो Reliance Industries के जियो प्लेटफॉर्म की बागडोर को बखूबी संभाल रहे हैं. हाल ही में जियो के वित्त वर्ष 2023 के Q4 का रिजल्ट आया. जिसमें कंपनी के राजस्व में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है. कंपनी का बेहतर प्रदर्शन आकाश के बिजनेस लीडरशीप, उनके स्कील और बिजनेस स्ट्रेटर्जी के कौशल को दिखाता है. आइए जानते हैं आकाश के एजुकेशन, बिजनेस जर्नी, कंपनी में उनके पॉजिशन और नेट वर्थ के बारे में....
आकाश अंबानी की एजुकेशन : आकाश अंबानी भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने रोड आइलैंड, यूएसए में ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
आकाश अंबानी की शादी :अकाश अंबानी की शादी मार्च 2019 में श्लोका मेहता से हुई. Shloka Mehta हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी है. आकाश और श्लोका की शादी ग्रैंड तरीके से हुई. जिसमें भारत और विदेशों के कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां शामिल हुए थे.