नई दिल्ली :पीसी विनिर्माता एचपी कंपनी की भारतीय बाजार का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में इप्सिता दासगुप्ता की नियुक्ति हुई है. इप्सिता दासगुप्ता फिलहाल अमेरिका में क्यूपर्टिनो मुख्यालय में एप्पल सर्विसेज के लिए वरिष्ठ मार्केटिंग निदेशक हैं और 30 अक्टूबर को एचपी में अपना पद संभालेंगी. वहीं, नवंबर 2022 से एचपी के लिए अंतरिम एमडी के रूप में कार्यरत गुरप्रीत सिंह बराड़ इनोवेशन एंड ग्रोथ के उपाध्यक्ष (भारतीय बाजार) के पद को संभालेंगे. इप्सिता कंपनी के मुख्य कमर्शियल ऑफिसर डेविड मैकक्वेरी को रिपोर्ट करेंगी.
इप्सिता के करियर की शुरुआत :इप्सिता दासगुप्ता नेसाल 1997 में अपने करियर की शुरुआत जो आर्थर डी. लिटिल में सलाहकार के रूप की थी. साल 2002 से 2010 तक उन्होंने आईबीएम में आठ साल तक काम किया. वह नवंबर 2011 में एप्पल में शामिल होने से पहले वो सिस्को में सितंबर 2010 से नवंबर 2011 तक मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थीं. एप्पल में अपने समय से पहले, इप्सिता दासगुप्ता ने वॉल्ट डिजनी कंपनी, स्टार इंडिया में कॉर्पोरेट स्ट्रेटजी, इनक्यूबेटेड बिजनेस की चेयर मैन, जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी में दक्षिण एशिया और ग्रेटर चीन क्षेत्रों के लिए मुख्य कमर्शियल ऑफिसर जैसे पदों पर काम किया है. वहीं, उनके डिग्री की बात करें तो कोलंबिया विश्वविद्यालय से गणित और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की हैं.