हैदराबाद: पर्सनल लोन के बारे में अपने बहुत सुना होगा. अलग-अलग बैंकों की तरफ से आपको फोन कॉल और sms के जरिए भी पर्सनल लोन लेने के लिए ऑफर आते होंगे. कई लोगों ने पर्सनल लोन लिया भी होगा. लेकिन क्या अपकों पता है कि अब पर्सनल लोन लेना और बैंकों की तरफ से पर्सनल लोन देना, अब आसान नहीं रह गया है. आरबीआई ने पर्सनल लोन से जुड़े नियमों को काफी सख्त कर दिया है. रिवाइज्ड नॉम्स में रिस्क वेटेज को 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. आरबीआई ने 16 नवंबर को असुरक्षित खुदरा लोनों पर ऋणदाताओं और Non-Banking Financial Company (एनबीएफसी) के लिए रिस्क वेटेज 25 प्रतिशत बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है.
पांच ऐसे बैंक जो पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर कर रहे ऑफर - RBI raises risk weight
RBI के फैसले के बाद पर्सनल लोन लेना लोगों के लिए अब आसान नहीं रह गया है. पर्सनल लोन लेने वालों को अब पहले से काफी ज्यादा ब्याज दर देनी पड़ सकती है. लेकिन कुछ बैंकों की तरफ से आपको कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर... (Personal loans may get costlier as RBI flags risks, unsecured personal loans, reserve Bank of India)
Published : Nov 19, 2023, 1:00 PM IST
|Updated : Nov 19, 2023, 2:55 PM IST
पर्सनल लोन इन बैंकों से लेना फायदेमंद
बता दें, पर्सनल लोन तब काम आता है जब हमारे पास पैसों की कमी होती है और हमें जल्द से जल्द पैसों की जरूरत होती है. यह एक ऋणदाता द्वारा दिया गया अनसिक्योर लोन है. इसका मतलब यह है कि इस लोन को लेते समय, संभावित उधारकर्ता को लोन के लिए किसी भी तरह का कोई कोलैटरल देने आवश्यकता नहीं होती है. घर, कार, सोना आदि जैसे अन्य लोनों की तुलना में पर्सनल लोन की ब्याज दरें सबसे ज्यादा होती हैं. यही कारण है कि पर्सनल लोन कम अवधि के साथ अपेक्षाकृत कम दरों की पेशकश करने वाले ऋणदाता से लेना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं पांच ऐसे बैंकों के बारे में जो कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन अपने ग्राहकों को दे रहा है.
- सबसे पहले इस लिस्ट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का नाम आता है. जी हां बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन काफी कम इंटरेस्ट रेट पर देता है. यह बैंक 20 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए 10.00 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दर लेता है. वहीं, लोन का टेन्योर 84 महीने तक के लिए होता है.
- 3 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक 10.15 फीसदी से 12.80 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दर लेता है. इस लोन के लिए इसका कार्यकाल 60 महीने का होगा.
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 50,000 रुपये से अधिक और 20 लाख रुपये तक की पर्सनल लोन राशि के लिए 10.35 फीसदी से 17.50 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. इस लोन का टेन्योर 48 से 60 महीने की सीमा में होगा.
- बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से पेश पर्सनल लोन की ब्याज दरें भी काफी कम है. बैंक ऑफ इंडिया 20 लाख रुपये तक की पर्सनल लोन की राशि अपने ग्राहकों को ऑफर करता है. इस बैंक की तरफ से इस लोन के लिए 10.25 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दर लिया जाता है.
- इंडसइंड बैंक 30,000 रुपये से अधिक या उसके बराबर और 25 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए 10.25 फीसदी से 32.02 फीसदी की ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर करता है. इस लोन का टेन्योर 12 से 60 महीने का होगा.