नई दिल्ली:करवा चौथ का पर्व देश में इस बार 1 नवंबर को मनाया जाएगा. इसकी यारी को लेकर बाजार में काफी जोश बना हुआ है. कपड़ों, गहने से लेकर कॉस्मेटिक्स का समान, गिफ्ट आइट्म्स, पूजा की सामग्री की जमकर खरीदारी की जा रही है. आय दिन त्योहार मनाने का तरीका पहले से ग्लेमराइज्ड होते जा रहा है. ऐसे में करवा चौथ का भी बाजार में अलग ही तरह का क्रेज छाया हुआ है. इस दिन पति अपनी पत्नी को गोल्ड, डायमंड, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से लेकर कई और गिफ्ट देते है. वहीं, महिलाएं खूबसूरत नजर आने के लिए कपड़ों, ज्वेलरी, और पालर्र पर जमकर खर्च करती है. जमाने के साथ उपहार देने का अंदाज भी बदल गया है. गिफ्ट के लिस्ट में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शामिल हो चुके है. जिसके वजह से बाजार में इसकी मांग बढ़ गई है.
हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि 2023 की तीसरी तिमाही वैश्विक सोने की मांग छह फीसदी घट गई है. वहीं, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सोने की खपत वाले देश भारत में सोने की मांग एक साल पहले के 191.7 टन के मुकाबले 10 फीसदी बढ़कर 210.2 टन हो गई. इस मांग बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारन है भारत में शुरू होने वाला त्योहारी सीजन.