दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Karwa Chauth 2023 : देशभर में दिखाई दे रहा करवा चौथ की शापिंग का जोश, खरीदारी ने बढ़ाया बिजनेस

करवा चौथ को लेकर देशभर में जमकर खरीदारी की जा रही है. इस खरीदारी ने की चीजों की मांग को भी बढ़ा दिया है. इसको लेकर बाजार में अलग ही तरह का क्रेज छाया हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...(CAIT, Confederation of All India Traders, karwa chauth, Karwa Chauth 2023, Karwa Chauth Shopping, Karwa Chauth Business)

Karwa Chauth 2023
करवा चौथ का शापिंग जोश

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 1:10 PM IST

नई दिल्ली:करवा चौथ का पर्व देश में इस बार 1 नवंबर को मनाया जाएगा. इसकी यारी को लेकर बाजार में काफी जोश बना हुआ है. कपड़ों, गहने से लेकर कॉस्मेटिक्स का समान, गिफ्ट आइट्म्स, पूजा की सामग्री की जमकर खरीदारी की जा रही है. आय दिन त्योहार मनाने का तरीका पहले से ग्लेमराइज्ड होते जा रहा है. ऐसे में करवा चौथ का भी बाजार में अलग ही तरह का क्रेज छाया हुआ है. इस दिन पति अपनी पत्नी को गोल्ड, डायमंड, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से लेकर कई और गिफ्ट देते है. वहीं, महिलाएं खूबसूरत नजर आने के लिए कपड़ों, ज्वेलरी, और पालर्र पर जमकर खर्च करती है. जमाने के साथ उपहार देने का अंदाज भी बदल गया है. गिफ्ट के लिस्ट में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शामिल हो चुके है. जिसके वजह से बाजार में इसकी मांग बढ़ गई है.

करवा चौथ का शापिंग जोश

हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि 2023 की तीसरी तिमाही वैश्विक सोने की मांग छह फीसदी घट गई है. वहीं, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सोने की खपत वाले देश भारत में सोने की मांग एक साल पहले के 191.7 टन के मुकाबले 10 फीसदी बढ़कर 210.2 टन हो गई. इस मांग बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारन है भारत में शुरू होने वाला त्योहारी सीजन.

करवा चौथ का शापिंग जोश

इन चीजों की बढ़ी मांग
करवा चौथ को लेकर बाजार में कॉस्मेटिक्स आइट्मस, कपड़ा, लाल चुन्नी, सिंदुर, छननी, पूजा की सामग्री, गंगाजल, फल, सजने का समान पैरों की बिछिया से लेकर की और चीजों की मांग बढ़ गई है. वहीं, करवा चौथ पर होने वाली खरीदारी को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने भी अनुमान लगाया है. कैट का कहना है कि इस बार देश भर में करवा चौथ पर बिजनेस 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details