नई दिल्ली : जेएसडब्ल्यू ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी में है. पोर्ट बिजनेस से जुड़ी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने आईपीओ लाने की तैयारी में है. जिसके लिए कंपनी ने शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी आईपीओ के जरिए 2800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के जरिये 2,800 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये विवरण पुस्तिका जमा की है. कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग कर्ज को कम करने और क्षमता विस्तार की परियोजनाओं में करेगी. जेएम फाइनैंशियल इस आईपीओ की लीड मैनेजर है. कार्गो हैंडलिंग कैपिसिटी के लिहाज से 2021-22 में जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर देश की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर थी जिसकी हैंडलिंग कैपेसिटी सालाना 153.43 मिलियन टन है.