नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर हर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह की छूट पेश कर रही है. कंपनियां खरीदारी पर छूट से लेकर कई तरह के ऑफर भी दे रही है. इसी बीच टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने दिवाली प्रमोशन के हिस्से के रूप में प्रीपेड प्लान पर स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. इसके तहत मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने दिवाली के मौके पर 'फूड डिलीवरी सब्सक्रिप्शन' के लिए स्विगी के साथ मिलकर काम किया है.
फेस्टिव प्रीपेड प्लान क्या है?
टेलीकॉम कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि जियो उपयोगकर्ताओं को नए जियो-स्विगी फेस्टिव प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करने पर 3 महीने की स्विगी वन लाइट सदस्यता मिलेगी. कंपनी ने यह भी कहा कि शुरुआती त्योहारी सीजन ऑफर के रूप में, Jio-Swiggy बंडल प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले उपयोगकर्ताओं को उनके MyJio खाते में 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
ऑन-डिमांड फ्री डिलीवरी क्या है?
इस रिचार्ज के साथ, Jio प्रीपेड ग्राहक भोजन, किराना और अन्य श्रेणियों में स्विगी की ऑन-डिमांड मुफ्त डिलीवरी लाभ प्राप्त कर सकेंगे. जियो-स्विगी बंडल प्लान के साथ ग्राहकों को 84 दिनों की अवधि के लिए दैनिक 2 जीबी/दिन डेटा, असीमित वॉयस और असीमित 5जी डेटा मिलता है. इसके साथ ही बता दें कि 3 महीने की स्विगी वन लाइट सदस्यता भी मिलेगी जिसमें 600 रुपये का लाभ शामिल है.