नई दिल्ली : देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने देश भर में करीब एक लाख दूरसंचार टावर लगाए हैं. कंपनी का कहना है कि इससे अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सेवा देने के लिए सबसे तेज और व्यापक 5G दूरसंचार नेटवर्क खड़ा होगा. इसी मकसद को पूरा करने के लिए जियो ने देश भर में एक लाख दूरसंचार टावर लगाया है. दूरसंचार विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, दूरसंचार टावर लगाने के मामले में जियो अन्य मौजूद कंपनी से लगभग पांच गुना आगे है.
इंटरनेट की रफ्तार में जियो आगे
दूरसंचार विभाग के नेशनल ईएमएफ पोर्टल पर जारी दैनिक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने 700 मेगा हर्ट्ज और 3,500 मेगा हर्ट्ज वाले 99,897 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) स्थापित किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी भारती एयरटेल ने कुल 22,219 बीटीएस स्थापित किए हैं. गुरुवार को मौजूद स्थिति के अनुसार, प्रत्येक आधार स्टेशन के लिए जियो के पास तीन सेल इकाइयां हैं. जबकि एयरटेल के पास दो सेल इकाइयां हैं. ज्यादा टावर और सेल इकाइयां होने से इंटरनेट की रफ्तार अधिक रहती है.