नई दिल्ली:रिलायंस जियो ने भारत में 85 फीसदी 5जी नेटवर्क लगाने का काम पूरा कर लिया है. कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि कंपनी हर 10 सेकंड में एक 5जी सेल लगाने की क्षमता रखती है. ब्रॉडबैंड स्पीड और गुणवत्ता मापने वाली फर्म Ookla ने बताया कि कंपनी के चेयरमैन ने कहा है कि दिसंबर 2023 की वादा की गई समय सीमा से पहले पूरे देश को 5G नेटवर्क से कवर कर लिया है. साथ ही कहा कि मुझे हमारी स्पीड पर विशेष रूप से गर्व है. भारत में कंप्लीट 5G लगने का 85 फीसदी Jio द्वारा किया गया है. अंबानी ने कहा कि हम इस स्पीड को जारी रखेंगे.
डिजिटल भारत को मदद करेगा Jio
टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अनुसार देश भर में 5G के लिए 3.38 लाख से अधिक बेस स्टेशन लगाए गए हैं. रिलायंस के चेयरमैन ने कहा कि पिछले सात सालों में, हमने कई वैश्विक मानक स्थापित किए हैं, जिससे भारत डिजिटल प्रमुखता में आगे बढ़ा है. उन्होंने आगे कहा कि आज, हमारी महत्वाकांक्षाएं और भी अधिक हैं, और भारत के डिजिटल भविष्य में हमारा विश्वास हमेशा की तरह मजबूत है. हम पूर्ण लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं. अंबानी ने कहा कि डिजिटल भारत की क्षमता और भारत को वैश्विक मंच पर आगे ले जाने में हम मदद करेंगे.