मुंबई : विमानन कंपनी जेट एयरवेज के मनोनीत सीईओ संजीव कपूर (Jet Airways CEO Designate Sanjiv Kapoor) ने बंद पड़ी एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया है. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. कपूर, अप्रैल, 2022 में कंपनी में सीईओ के रूप में शामिल हुए थे. सूत्र ने कहा कि कपूर का जेट एयरवेज में शुक्रवार को आखिरी कार्य दिवस था. हालांकि कपूर की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है. जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवालिया कार्यवाही में चली गई.
स्वच्छ विमान ईंधन पर गठित समिति ने रिपोर्ट सौंपी-दूसरी ओर बता दें कि जैव-विमानन टर्बाइन ईंधन कार्यक्रम पर गठित समिति ने विमानन क्षेत्र में स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल बढ़ाने पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई वाली सलाहकार समिति की बैठक में स्वच्छ विमान ईंधन से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की गई। इस दौरान कई संसद सदस्य भी मौजूद रहे. टिकाऊ विमानन ईंधन पर एक समिति का गठन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने किया था. इस समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है जिसे विभिन्न पक्षों को वितरित कर दिया गया है.
अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) विमानन क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन कम करने के प्रयासों में लगा हुआ है. इस क्रम में वर्ष 2050 तक ईंधन दक्षता में सालाना दो प्रतिशत का सुधार करने का लक्ष्य रखा गया है. भारत ने वर्ष 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने की प्रतिबद्धता जताई है और इस दिशा में विमान क्षेत्र से उत्सर्जन को कम करना भी अहम होगा.