नई दिल्ली : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि ये शार्ट सेलर जिस भी कंपनी पर अपनी रिपोर्ट पेश करती है, उसके शेयर धराधर गिरने लगते हैं. ट्विटर के को- फाउंडर जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक इंक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. हिंडनबर्ग ने अडाणी के बाद ब्लॉक इंक को लेकर एक नई रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के जारी होते ही Jack Dorsey की संपत्ति तेजी से घटने लगी है.
डोर्सी की संपत्ति में 52.6 करोड़ की गिरावट
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गुरुवार को Jack Dorsey की संपत्ति में 52.6 करोड़ डॉलर की गिरावट आई, जो मई के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. 11 फीसदी की गिरावट के बाद अब डोर्सी की संपत्ति 4.4 अरब डॉलर रह गई है. वहीं, फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार 761 मिलियन डॉलर की गिरावट के बाद उनकी कुल संपत्ति 4.2 बिलियन डॉलर रह गई है.
ब्लॉक इंक कंपनी पर हिंडनबर्ग के आरोप
हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि Block Ink. कंपनी ने सरकार के साथ पेमेंट में धोखाधड़ी की है. उसने गलत तरीके से राजस्व पैदा किया है. इसके अलावा रिपोर्ट में उस पर निवेशकों को गुमराह करने का भी आरोप है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने कंपनी के बारे में निवेशकों को बढ़ा- चढ़ा कर दिखाया है. विदित हो कि जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक इंक व्यापारियों ओर यूजर्स के लिए पेमेंट और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पेश करता है.