दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Jack Dorsey: अडाणी के बाद जैक डोर्सी को लगा झटका! रिपोर्ट के बाद गवाएं 52.6 करोड़ डॉलर - कंपनी ने आरोपो से किया इनकार

हिंडनबर्ग ने Jack Dorsey की कंपनी ब्लॉक इंक पर अपनी नई रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट का असर दिखना शुरू हो गया है. रिपोर्ट जारी होने के बाद से ही उनके शेयर धराधड़ गिरने लगे. हिंडनबर्ग ने क्या आरोप लगाए हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Jack Dorsey
हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट ब्लॉक इंक पर

By

Published : Mar 24, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 11:15 AM IST

नई दिल्ली : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि ये शार्ट सेलर जिस भी कंपनी पर अपनी रिपोर्ट पेश करती है, उसके शेयर धराधर गिरने लगते हैं. ट्विटर के को- फाउंडर जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक इंक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. हिंडनबर्ग ने अडाणी के बाद ब्लॉक इंक को लेकर एक नई रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के जारी होते ही Jack Dorsey की संपत्ति तेजी से घटने लगी है.

डोर्सी की संपत्ति में 52.6 करोड़ की गिरावट
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गुरुवार को Jack Dorsey की संपत्ति में 52.6 करोड़ डॉलर की गिरावट आई, जो मई के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. 11 फीसदी की गिरावट के बाद अब डोर्सी की संपत्ति 4.4 अरब डॉलर रह गई है. वहीं, फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार 761 मिलियन डॉलर की गिरावट के बाद उनकी कुल संपत्ति 4.2 बिलियन डॉलर रह गई है.

डोर्सी ने अपनी संपत्ति में से 52.6 करोड़ डॉलर गवाएं

ब्लॉक इंक कंपनी पर हिंडनबर्ग के आरोप
हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि Block Ink. कंपनी ने सरकार के साथ पेमेंट में धोखाधड़ी की है. उसने गलत तरीके से राजस्व पैदा किया है. इसके अलावा रिपोर्ट में उस पर निवेशकों को गुमराह करने का भी आरोप है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने कंपनी के बारे में निवेशकों को बढ़ा- चढ़ा कर दिखाया है. विदित हो कि जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक इंक व्यापारियों ओर यूजर्स के लिए पेमेंट और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पेश करता है.

कंपनी ने आरोपो से किया इनकार
जैक डोर्सी की कंपनी ने Hindenburg की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है. कंपनी ने कहा है कि वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बारे में पता लगाएगी. बहरहाल गुरुवार को रिपोर्ट जारी होने के बाद इसके शेयर 15 फीसदी गिरकर बंद हुए. लेकिन उससे पहले Block Ink के शेयर 22 फीसदी तक नीचे जा चुके थे.

रिपोर्ट से अडाणी को इतना हुआ नुकसान
हिंडनबर्ग जिस भी कंपनी के बारे में अपनी रिपोर्ट जारी करता है, उसे भारी वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ता है. विदित हो कि इससे पहले उसने 24 जनवरी को अडाणी समूह पर अपनी रिपोर्ट पेश की और इसके बाद गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की रैंक से फिसलकर 21वें नबंर पर पहुंच गए. उनकी संपत्ति 60 अरब डॉलर पर आ चुकी है.

पढ़ें :Hinderburg On Jack Dorsey : अडाणी के बाद ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी पर हिंडनबर्ग का बड़ा खुलासा

Last Updated : Mar 24, 2023, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details