नई दिल्ली : इजराइल-हमास युद्ध लगातार जारी है. इससे व्यापारिक क्षेत्र में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसी साल अडाणी पोर्ट्स ने इजराइल का हायफा पोर्ट को 1.2 बिलियन डॉलर में खरीदा है. अडाणी पोर्ट्स के प्रवक्ता ने युद्ध के बीच बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं इजराइल के लोगों के साथ बनी हुई हैं. हम जमीन पर कार्रवाई की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं जो साउथ इजराइल में केंद्रित है.
वहीं, अडाणी पोर्ट्स का हायफा पोर्ट नार्थ में स्थित है. उन्होंने आगे बताया, "हमने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए हैं और वे सभी सुरक्षित हैं. हम व्यवसाय निरंतरता योजना के साथ पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं जो हमें किसी भी घटना का प्रभावी ढंग से जवाब देने में सक्षम बनाएगी. इजराइल-हमास युद्ध के कारण दुनियाभर के शेयरों में गिरावट आई है, जिसमें भारतीय बाजार भी शामिल है.
अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में आई गिरावट
इस युद्ध का असर सबसे अधिक प्रभाव अडाणी ग्रुप के शेयरों में देखने को मिली है. अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का स्टॉक भी औंधे मुंह जा गिरा है. आज अडाणी पोर्ट्स के शेयर 4.92 फीसदी गिरावट के साथ 789 पर कारोबार कर रहें है. स्टॉक 800 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से प्रभावित हुआ है, क्योंकि इजराइल के Haifa Port पर अडाणी पोर्ट्स का मालिकाना हक है. सोमवार को Adani Ports के ट्रेडिंग सेशन में 793 रुपये यानि करीब 37 रुपये या 4.92 फीसदी नीचे जा लुढ़का है. निफ्टी पर इंडेक्स में अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है.