दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Israel-Hamas war: IMF चीफ ने कहा, इजरायल-हमास वार विश्व अर्थव्यवस्था पर काला बादल - IMF annual meeting

आईएमएफ-वर्ल्ड बैंक की बैठक 11 से 15 अक्टूबर तक जारी है. इस बैठक के दौरान IMF Managing Director क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि Israel-Hamas war से विश्व अर्थव्यवस्था पर खराब असर पड़ने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

Israel-Hamas war
इजरायल-हमास वार

By IANS

Published : Oct 12, 2023, 6:48 PM IST

नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की Managing Director क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने गुरुवार को कहा कि Israel-Hamas conflict ने विश्व अर्थव्यवस्था के horizon को डार्क कर दिया है, जो पहले से ही कमजोर विकास के दौर से गुजर रही है. जॉर्जीवा ने आगे कहा कि आईएमएफ बहुत बारीकी से स्थिति पर नजर बनाए हुए है कि यह तेल बाजारों को कैसे प्रभावित कर रहा है.

उन्होंने आईएमएफ और विश्व बैंक की मोरक्को में annual meeting में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि साफ है कि यह विश्व अर्थव्यवस्था पर काला बादल है, और निश्चित रूप से इसकी जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव और बाजारों में प्रतिक्रियाएं हुई हैं, लेकिन आर्थिक प्रभाव की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी.

उन्होंने Press Conference में कहा कि हम गंभीर झटके झेल रहे हैं जो अब कमजोर विकास और आर्थिक Fragmentation से कमजोर दुनिया के लिए सामान्य बात है. आईएमएफ ने इस वर्ष के लिए वैश्विक वृद्धि का अनुमान 3 फीसदी रखा है, लेकिन 2024 के लिए इसे घटाकर 2.9 फीसदी कर दिया है. फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने गाजा से इजरायल पर किए गए हमले में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. इससे तेल बाजारों में हलचल मच गई है. आशंका पैदा हो गई कि यह अमेरिका और ईरान से जुड़े भू-राजनीतिक संघर्ष में फैल जाएगा जो मध्य पूर्व में तेल शिपमेंट को बाधित कर सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details