मुंबई:भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) आज यानी 21 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. निवेशक इस इश्यू के शेयरों के लिए 23 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. भारतीय प्राथमिक बाजार में IREDA का IPO इस सप्ताह 23 नवंबर 2023 यानी गुरुवार तक खुली रहेगी. पीएसयू ने IREDA IPO का प्राइस बैंड 30 से 32 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है और बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है.
कंपनी का लक्ष्य
राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी का लक्ष्य अपने आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव से 2150.21 करोड़ जुटाने का है. इस बीच, IREDA की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के खुलने की तारीख पर शुरुआती ऑफर को लेकर ग्रे मार्केट में तेजी बनी हुई है. सभी को उम्मीद है कि IREDA आईपीओ में पैसा लगाना फायदे का सौदा साबित होगा. बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानि इरेडा के शेयर आज ग्रे मार्केट में 7 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.