नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 30.36 प्रतिशत बढ़कर 294.67 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें, कंपनी का पिछले साल दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 226.03 करोड़ रुपये था.
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कुल राजस्व 23.51 प्रतिशत बढ़कर 995.31 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल समान अवधि में 805.80 करोड़ रुपये था. ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईडीटीए) से पहले की कमाई तिमाही के लिए 366.5 करोड़ रुपये थी. जो 20.2 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है. ईबीआईडीटीए मार्जिन 36.8 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 37.8 फीसदी था. कंपनी के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर 2.50 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है.