नई दिल्ली: भारतीय रेलवे शिव भक्तों के लिए एक जबरदस्त टूरिस्ट पैकेज लेकर आया है. जिसके जरिए आप 7 ज्योतिर्लिगों के साथ अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कर सकते हैं. इस पूरे यात्रा के लिए आपको ज्यादा रुपये खर्च करने की भी जरुरत नहीं है, मात्र 18466 रुपये में 7 ज्योतिर्लिगों के दर्शन करने का आपके पास सुनहरा मौका है.
IRCTC ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए इस स्पेशल टूर पैकेज को लॉन्च किया है. जो 10 दिन और 9 रातों का होगा. टूर पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत 22 जून 2023 को गोरखपुर से होगी, जिसकी बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com से की जा सकती है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर होगी.
ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज के तहत इन धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन
क्रम सं. | धार्मिक स्थलों के नाम |
1. | ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग |
2. | महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग |
3. | सोमनाथ ज्योतिर्लिंग |
4. | द्वारकाधीश मंदिर |
5. | नागेश्वर ज्योतिर्लिंग |
6. | भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग |
7. | त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग |
8. | घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग |
9. | भेट द्वारका |