मुंबई :वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 28 भारतीय कंपनियां अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आने की तैयारी में हैं. वहीं, इस साल भी कई कंपनियों ने अपने आईपीओ को जारी किया और भारतीय बाजार में सफल भी रही. बता दें कि अब तक वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में रिकॉर्ड 31 आईपीओ सेल के लिए पेश हुए. इसके अलावा 28 कंपनियां वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में शेयर मार्केट में एंट्री के लिए तैयार हैं.
साल 2024 में 28 कंपनियों के आईपीओ से 38 हजार करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. इस साल के वित्त वर्ष के दूसरी छमाही में ओयो, टाटा टेक्नोलॉजीज, जेएनके इंडिया, डोम इंडस्ट्रीज, एपोजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, ईपैक ड्यूरेबल्स, बीएलएस ई-सर्विसेज, इंडिया शेल्टर फाइनेंस, कारपोरेशन, सेलो वर्ल्ड, आरके स्वामी, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, गो डिजिट इंश्योरेंस जैसे कंपनियों के शेयर एंट्री लेने वाली हैं.