दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से हुआ ओपन इस कंपनी का IPO - एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग का आईपीओ

Arrowhead Separation Engineering का IPO आज से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. केवल 4 दिन का है मौका. जल्द करें...पढ़ें पूरी खबर (Engineering SME IPO Closing Date, arrowhead separation engineering sme ipo updates, arrowhead separation engineering sme ipo news, arrowhead separation engineering )

Arrowhead Separation Engineering
एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग का आईपीओ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 2:08 PM IST

मुंबई: एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग का आईपीओ गुरुवार 16 नवंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आपके पास चार दिन का समय क्योंकि सोमवार 20 नवंबर को यह सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा. एरोहेड सेपरेशन आईपीओ का प्राइस बैंड 233 रुपये तय किया गया है. इसके तहत 5,58,000 शेयरों का फ्रेश-इक्विटी इश्यू भी शामिल किया गया है. इस IPO के तहत एक लॉट में 600 शेयर जारी किए जाएंगे. बता दें, रिटेल इन्वेस्टर्स को एक लॉट के लिए 1,39,000 रुपये इन्वेस्ट करने पड़ेंगे.

जानें आईपीओ की कीमत
एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग आईपीओ की कीमत 233 रुपये प्रति शेयर है. किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट आकार 600 शेयर है. वहीं खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 139,800 रुपये है. एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग IPO के आवंटन को 23 नवंबर गुरुवार (2023) को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तिथि बुधवार 29 नवंबर 2023 को तय की गई है.

ड्रायर का निर्माण करती है कंपनी
बता दें, Arrowhead Separation Engineering डबल-ड्रम ड्रायर, रोटरी ड्रायर, सिंगल-ड्रम ड्रायर जैसे प्रोडक्स बनाती करती है. यह दो दशकों से ज्यादा समय से ड्रायर का निर्माण और निर्यात कर रही है. अभी के समय में प्रमोटरों के पास इस कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है. आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए बाजार निर्माता आर्यमन कैपिटल मार्केट्स है.

ये भी पढ़ें-20 साल बाद टाटा लेकर आ रही IPO, जानें क्या है प्राइस रेंज

Last Updated : Nov 16, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details