नई दिल्ली : अगले सप्ताह एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) खुल रहा है. जो 22 अगस्त को खुलकर 24 अगस्त को बंद हो जाएगा. ये कंपनी स्टेनलेस स्टील के होज बनाने का काम करती है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, एंकर निवेशक 21 अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. इसका इश्यू प्राइस 102 रुपये से लेकर 108 रुपये तय किया गया है.
कंपनी इस इश्यू के जरिए 351 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईपीओ के तहत 162 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी की प्रवर्तक इकाइयां…सैट इंडस्ट्रीज और इटालिका ग्लोबल एफजेडसी 1.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगी. कंपनी 351 करोड़ रुपये फंड का इस्तेमाल कॉर्पोरेट कामों और लोन चुकाने में करना चाहती है.