दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

IPO News : इस कंपनी का आईपीओ 22 अगस्त को खुलेगा, जानें प्राइस बैंड से लेकर जरूरी बातें - एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ

स्टेनलेस स्टील के होज बनाने वाली एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries IPO) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 22 अगस्त को खुलकर 24 अगस्त को बंद होगा. जानें प्राइस बैंड...

IPO News
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ

By

Published : Aug 14, 2023, 4:17 PM IST

नई दिल्ली : अगले सप्ताह एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) खुल रहा है. जो 22 अगस्त को खुलकर 24 अगस्त को बंद हो जाएगा. ये कंपनी स्टेनलेस स्टील के होज बनाने का काम करती है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, एंकर निवेशक 21 अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. इसका इश्यू प्राइस 102 रुपये से लेकर 108 रुपये तय किया गया है.

कंपनी इस इश्यू के जरिए 351 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईपीओ के तहत 162 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी की प्रवर्तक इकाइयां…सैट इंडस्ट्रीज और इटालिका ग्लोबल एफजेडसी 1.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगी. कंपनी 351 करोड़ रुपये फंड का इस्तेमाल कॉर्पोरेट कामों और लोन चुकाने में करना चाहती है.

मार्केट जानकारों के अनुसार Aeroflex Industries Limited के शेयर ग्रे मार्केट में आज 35 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे. एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पिछले सप्ताह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की मंजूरी मिल गई थी. एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर इश्यू बंद होने के बाद इसका अलॉटमेंट 29 अगस्त 2023 को होने की संभावना है. वहीं, कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में 1 सितंबर को लिस्टेड हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details