दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Apple CEO Tim Cook : आईफोन व मैक ने मुंबई की लड़की को मैकरॉन बनाने में की मदद, टिम कुक हुए हैरान!

भारत के दौरे पर आएं एप्पल के सीईओ टिम कुक मुंबई में एक स्टोर पर मैकरॉनी खाने पहुंचे. जहां मैकरॉनी बनाने में आईफोन व मैक के इस्तेमाल को देखकर वह हैरान रह गए. बता दें कि इस स्टोर पर सोनम कपूर, सलमान खान और रतन टाटा जैसे कई बड़े सेलेब्स आते रहते हैं.

Tim Cook in Mumbai
एप्पल के सीईओ टिम कुक मुंबई में

By

Published : Apr 21, 2023, 1:20 PM IST

नई दिल्ली :एप्पल के सीईओ टिम कुक, जो फ्लैगशिप रिटेल स्टोर खोलने के लिए भारत में हैं, यह देखकर हैरान रह गए कि कैसे आईफोन और मैक मुंबई की एक लड़की को मैकरॉन तैयार करने में मदद कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव खाने के बाद कुक को मैकरॉन क्वीन और पेस्ट्री शेफ के नाम से मशहूर पूजा ढींगरा ने डेजर्ट के लिए इनवाइट किया.

कुक ने कहा कि उन्होंने ढींगरा की ले15 पेटिसरी में सबसे अच्छे मैकरॉन खाए. कुक ने ट्वीट में कहा, 'पूजा की रसोई में समय बिताना एक ट्रीट था. बेकिंग के लिए उनका जुनून और उनके द्वारा बनाया गया व्यवसाय इस बात की याद दिलाता है कि जब आप अपने सपनों का पालन करते हैं तो क्या संभव है. यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वह अपनी क्रिएटिविटी प्रोसेस में आईफोन और मैक का इस्तेमाल कैसे करती हैं. मेरे पास अब तक का सबसे अच्छा मैकरॉन है!'

कई बड़े सेलेब्स आते हैं यहां : 2010 में लॉन्च किए गए, ढींगरा की ले15 पेटिसरी क्लाइंट सूची में सोनम कपूर, सलमान खान, मसाबा गुप्ता जैसे बॉलीवुड सितारे और रतन टाटा जैसे कॉरपोरेट दिग्गज शामिल हैं. उन्होंने कुक को अपनी पेस्ट्री की दुकान से मैकरॉन खाने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुंबई में आपका स्वागत है. खुशी है कि आपने वड़ा पाव का आनंद लिया.

एप्पल ने भारत में अपने दो रिटेल स्टोर खोले : आने वाले वर्षों में करोड़ों संभावित उपयोगकर्ताओं को लुभाने के लिए एप्पल ने मंगलवार को मुंबई, भारत में अपनापहला फ्लैगशिप स्टोर खोला. बाद में गुरुवार को, टेक दिग्गज ने दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में अपना दूसरा ब्रांडेड स्टोरलॉन्च किया. कुक को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल मैच का आनंद लेते हुए भी देखा गया था.

इन लोगों से मिले कुक : उन्हें अभिनेता सोनम कपूरऔर उनके पति, व्यवसायी आनंद आहूजा के साथ स्टैंड में देखा गया था. इससे पहले एप्पल केसीईओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, केंद्रीय आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की.
(आईएएनएस)

पढ़ें :Apple Store in Delhi : दिल्ली में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, तस्वीरों में देखें ओपनिंग के दौरान कैसा रहा टिम कुक का अंदाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details