दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Gold ETF : निवेशकों को भाया गोल्ड ईटीएफ, अगस्त में ₹1,028 करोड़ किया निवेश, 16 माह का उच्चस्तर

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार निवेशकों को गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना पसंद आ रहा है. अगस्त माह में Gold ETF में रिकॉर्ड इंवेस्टमेंट हुआ है. पढे़ं पूरी खबर...

Gold ETF
अगस्त माह में गोल्ड ईटीएफ में निवेश

By PTI

Published : Sep 18, 2023, 3:39 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिका में ब्याज दरों में वृद्धि जारी रहने के बीच गोल्ड ईटीएफ (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो इसका 16 माह का उच्चस्तर है. अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से आर्थिक वृद्धि की रफ्तार प्रभावित हुई है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही इस श्रेणी में सालाना आधार पर प्रवाह 1,400 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

समीक्षाधीन अवधि में गोल्ड ईटीएफ में प्रवाह के अलावा इसका संपत्ति आधार और निवेशक खातों (फोलियो) की संख्या में भी वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इससे पहले जुलाई में इसमें 456 करोड़ रुपये का निवेश मिला था. इससे पहले, गोल्ड ईटीएफ में लगातार तीन तिमाहियों की बिकवाली के बाद अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया था.

मार्च तिमाही में इस श्रेणी से 1,243 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी. अप्रैल, 2022 के बाद से अगस्त, 2023 में Gold ETF में सबसे अधिक मासिक प्रवाह देखा गया. अप्रैल, 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस श्रेणी में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.

ये भी पढे़ं-

ABOUT THE AUTHOR

...view details