नई दिल्ली : साल 2023 में दुनिया की अर्थव्यवस्था कैसी रहेगी, इसको लेकर आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में साल 2023 में एशिया- प्रशांत क्षेत्र में विकास दर 4.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. जो इससे एक साल पहले 2022 में 3.8 फीसदी था. अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की रिपोर्ट के अनुसार विकास दर में भारत और चीन का योगदान अहम होगा.
आईएमएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र 2023 में दुनिया के अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और भारत इमर्जिंग यानी अभरते हुए बाजार है, इसलिए पूरे वैश्विक वृद्धि दर में इस साल इन देशों का योगदान 50 फीसदी (आधा) रहेगा. वहीं, अन्य एशिया- प्रशांत क्षेत्रों की भागीदारी 1/5 होगी. कोरोना के बाद से चीन रिकवरी मोड में है तो वहीं, भारत लचीली वृद्धि से संचालित होगी.